रायपुर. प्रदेश में आरक्षण के मुद्दे पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा, मैं राज्यपाल हूं. राजनीतिक विषय पर मुख्यमंत्री से बात कीजिए. विधेयक पर दस्तखत करेंगे या लौटाएंगे के सवाल पर भी राज्यपाल ने कोई जवाब नहीं दिया. वहीं आरक्षण मामले में सीएम भूपेश बघेल ने कहा, राजभवन में बिल साढ़े 4 महीने से अटका है. हम लगातार प्रयास कर रहे हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, आरक्षण को लेकर कल मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा. उधर से जवाब नहीं आ रहा है. बीजेपी आरक्षण के खिलाफ है.