राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। जय आदिवासी युवा शक्ति (Jay Adiwasi Yuva Shakti, JAYS) में दो फाड़ हो गई है। जयस के दोनों गुट खुलकर आमने-सामने आए है। दरअसल, पार्टी की स्थापना दिवस (JAYS Foundation Day) पर कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग आंदोलन होगा। एक गुट राजधानी भोपाल (Bhopal) में तो वहीं दूसरा गुट इंदौर (Indore) में शक्ति प्रदर्शन करेगा।
बताया जा रहा है कि एक गुट लोकेश मुजाल्दा (Lokesh Mujalda) के नेतृत्व में भोपाल में बड़ा आंदोलन करेगा। वहीं दूसरा गुट इंदौर में डॉ हीरालाल अलावा (Hiralal Alawa) के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन करेगा। मंगलवार को भोपाल में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के एक गुट ने डॉ. हीरालाल अलावा को साइडलाइन कर दिया है। वह वर्तमान में कांग्रेस के विधायक है। एक गुट की कार्यकारिणी की बैठक भोपाल में आयोजित की गई।
इसमें राष्ट्रीय प्रभारी के पद को विलोपित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद बनाया गया। इस पर लोकेश मुजाल्दा की नियुक्ति की गई है। जयस संगठन के दूसरे गुट के संरक्षक विधायक डॉ. हीरालाल अलावा है। बता दें कि जयस की स्थापना 16 मई 2013 को मध्यप्रदेश के युवाओं द्वारा मिलकर की गई है। जयस एक स्वतंत्र सामाजिक युवाओं का संगठन हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक