अजय शर्मा,भोपाल: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक (satyapal malik) के पुलवामा हमले को लेकर दिए बयान का पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने समर्थन किया है। मलिक ने एक इंटरव्यू में पुलवामा हमले की एक वजह केंद्र सरकार की खामी को बताया है। दरअसल, सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने से पहले यहां के आखिरी राज्यपाल थे। जिस वक्त पुलवामा हमला हुआ, उस वक्त भी वह राज्यपाल के पद पर आसीन थे। सत्यपाल मलिक के इस इंटरव्यू के बाद एक बार फिर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सत्यपाल मलिक के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि पहले ही दिन इंटेलिजेंस फैलियर खुलासा हो गया था। वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के आईटी सेल और बजरंग दल के लोग आईएसआई से पैसे लेकर जासूसी करते हैं। दिग्विजय ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सतना में बजरंग दल का अध्यक्ष और भोपाल में ध्रुव सक्सेना के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। लेकिन देशद्रोह का मामला राज्य सरकार ने दर्ज क्यों नहीं किया। जमानत कैसे हो गई। इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए।
प्रेमी जोड़े ने मौत को लगाया गले: एक साथ फांसी के फंदे पर झूलकर दे दी जान, 15 दिन से थे लापता
अतीक अहमद के अकाउंट पर कही ये बात
वहीं अतीक अहमद के एनकाउंटर पर दिग्विजय ने कहा कि यूपी सरकार ने न्यायिक जांच गठन की है, लेकिन कुछ ऐसे सवाल हैं। जिनके जवाब के लिए सीबीआई ईडी और आईटी को भी काम करना चाहिए। अतीक अहमद माफियाओं का सरगना था, ऐसे में बड़े से बड़े अधिकारी और बिल्डरों के नाम उजागर होंगे। अतीक अहमद ने पहले भी हत्या की आशंका जताई थी और कहा था कि पुलिस अभिरक्षा में उसकी हत्या हो सकती है। जिस तरह से हत्या हुई है वह पूरी तरीके से गलत है। पुलिस सुरक्षा के बीच रास्ते में हत्या होना यूपी पुलिस की बड़ी खामी है। तीन लोग आकर हत्या कर देते हैं।
दिग्विजय ने कहा कि अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर सही था लेकिन अतीक हत्या पर सवाल उठता है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से भी हत्या होने की आशंका को लेकर पत्र लिखा था। इस हत्याकांड का पूरा खुलासा होना चाहिए।
गृह मंत्री पर साधा निशाना
दिग्विजय सिंह ने लवलेश तिवारी को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को जवाब देना चाहिए, रोजाना आकर कुछ ना कुछ बोलते हैं। लवलेश तिवारी के मामले में भी नरोत्तम मिश्रा को बोलना चाहिए। आखिर बालाघाट में लवलेश 2021 में था तो उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई, जब उसके संपर्क रेत माफिया से थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक