रायपुर. मुख्यमंत्री रमन सिंह के सविंलियन की घोषणा के बाद शिक्षाकर्मी नेता वीरेंद्र दुबे ने अभिषेक सिंह से मिलकर संविलियन के लिए आभार व्यक्त किया है. साथ ही वर्ग 3 और 8 साल से कम वाले शिक्षाकर्मियों के मन की बात रखी गई. मुलाकत के बाद सांसद अभिषेक सिंह ने कहा निश्चिंत रहिए मुख्यमंत्री जी सबके हित में निर्णय लेंगे. शिक्षाकर्मियों का कहना है कि वर्ग तीन और 8 साल से कम वाले शिक्षाकर्मियों का भी इस संविलियन में ध्यान रखा जाए.
शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा तो मुख्यमंत्री ने कर दिया है लेकिन इसके बावजूद वेतन को लेकर अटकलें तेज हो गई है. अनुमान ये लगाया जा रहा है कि 8 साल से कम वाले शिक्षाकर्मी और वर्ग तीन में दो औऱ एक की अपेक्षा कम वेतन मिलेगा. हालांकि इस संविलियन स्वरुप की हाई पावर कमेटी के पास है जिसका खुलासा कैबिनेट में ही होगा. सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी सबके हित में अच्छा निर्णय लेने जा रहे हैं. इसका जल्द ही परिणाम सबके सामने आ जाएगा. आप सभी 18 जून का इंतजार कीजिए सबका समाधान हो जाएगा.
वीरेन्द्र दुबे ने मुख्यमंत्री निवास में सांसद अभिषेक सिंह से मुलाकात कर संविलियन की घोषणा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आभार जताया. उन्होंने वर्ग 3 का समानुपातिक वेतन, समस्त वर्गों के वेतन विसंगति, बिना वर्ष बन्धन के समस्त शिक्षाकर्मियों को संविलियन, दिवंगत शिक्षाकर्मियों के आश्रितों को 2010 के बाद से अब तक लंबित अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने और नियमों में शिथलीकरण करने, पदोन्नति से वंचित शिक्षाकर्मियों के लिए क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान, सभी वर्गों को पदोन्नति के अवसर प्रदान करने एवं सभी समस्याओं का स्थाई समाधान करने का आग्रह किया है.
इस दौरान वीरेंद्र दुबे के आलावा प्रांतीय उपसंचालक जितेन्द्र शर्मा, स्मृति दुबे, दीपिका झा, सर्वेश शर्मा, भानु डहरिया, द्रोणाचार्य साहू समेत अन्य शिक्षाकर्मी मौजूद थे.