प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन मौत को गले लगाने से पहले उसने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर तीन लोगों से परेशानी की बात को बताते हुए वीडियो बनाया और उसे अपने स्टेटस पर डाल दिया। पुलिस को बुजुर्ग के घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने बुजुर्ग का मोबाइल भी जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन के पंवासा थाना क्षेत्र के ग्राम पवांसा निवासी तूफान सिंह उम्र 65 वर्ष पेशे से दोने पत्तल बनाने का काम करता था। आज तड़के उसने अपने मोबाइल पर पहले एक वीडियो बनाया और अपनी मौत के जिम्मेदार तीन लोगों को बताते हुए फांसी पर झूल गया । सुबह जब यह सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लिया। फ़िलहाल पुलिस मोबाइल जब्त कर मामले की जाँच में जुटी है।
पागल भेड़िये का आतंक: घर के बाहर सो रहे ग्रामीणों पर किया हमला, 9 घायल, दहशत में पूरा इलाका
मृतक ने अपने मोबाइल स्टेटस में लगाए वीडियो में मरने के पहले 3 लोगों में सीमा बाई सिसोदिया सुताखेड़ी, सरदार सिंह और जसवंत का नाम लिया था। एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि मृतक ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर स्टेटस पर डाला था और एक पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। तूफ़ान सिंह ने वीडियो में जिस सीमा बायीं का जिक्र किया वो मृतक के साथ रहती थी। लेकिन कुछ दिन पहले इसे छोड़कर किसी और के पास रहने चली गई थी। पुलिस सुसाइड नोट और वीडियो के आधार पर पता लगा रही है की बुजुर्ग किन-किन लोगों से परेशान था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक