कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। ग्वालियर की एमपीएमएलए कोर्ट (MP MLA court) ने दिग्विजय सिंह के उस आवेदन को खारिज कर दिया है, जिसमें उनके ऊपर लगे आरोप में पेश की गयी सीडी की जांच की मांग की गयी थी। दिग्विजय सिंह की तरफ से पेश किए गए आवेदन में कहा गया था, जो सीडी पेश की गयी है, उसकी कोई प्रमाणिकता नहीं है, जिससे उस सीडी की सत्यता सबित हो सकें। लेकिन कोर्ट ने CD की फोरेंसिक जांच का आवेदन खारिज कर दिया। वहीं अब इस मामले में बुधवार को फिर से सुनवाई की जाएगी।

दरअसल आज कोर्ट रूम में दिग्विजय सिंह के बयान की सीडी को लेकर बहस होनी थी, लेकिन उनके वकील ने सीडी को लेकर एक आवेदन और दूसरा अपना व्यक्तिगत आवेदन लगा दिया है। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। बता दें कि दिग्विजय ने भिंड में प्रेसवार्ता के दौरान कहा था- एक बात मत भूलिए, जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, वह भाजपा, आरएसएस व बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं। इसी को आधार बनाकर ग्वालियर के एडवोकेट ने कोर्ट में मानहनि का मुकदमा दिग्विजय सिंह के खिलाफ कोर्ट में पेश किया था। जानकारी अवधेश सिंह भदौरिया, याचिकाकर्ता अधिवक्ता ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus