हेमंत शर्मा,रायपुर. देशभर में आज धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. ईद-उल-फ़ितर मुसलमानों का पवित्र त्योहार है. ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के ईदगाह भाठा में एक साथ करीब 5 हजार लोगों ने नमाज अदायगी की. वहीं पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, सत्यनारायण शर्मा और संजय श्रीवास्तव सहित कई नेता ईदगाह पहुंचे हुए है. जहां उन्होंने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी.
देश भर में आज ईद बनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश की अलग-अलग स्थानों में भी धूमधाम से ईद मनाया जा रहा है. मुस्लिम भाइयों को पक्ष विपक्ष के नेताओं द्वारा ईद की बधाई दी जा रही है. ईदगाह भाठा में बड़ो के साथ-साथ छोटे बच्चों ने भी नमाज अदायगी की है.
मान्यता है कि रमजान महीने की 27वीं रात को कुरान का नुजूल यानी अवतरण हुआ था. हिजरी कैलेण्डर के अनुसार ईद साल में दो बार आती है. एक ईद को ईद-उल-फितर और दूसरी को ईद-उल-जुहा कहा जाता है. आज ईद-उल-फितर मनाई जा रही है. ईद-उल-फितर को सिर्फ ईद या मीठी ईद भी कहते हैं. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनकर मस्जिद में नमाज पढ़ने जाते हैं. वहां नमाज पढ़कर एक दूसरे के गले लगते हैं और ईद की बधाई देते हैं.