अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे सियासत भी तेज होने लगी है। कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही पार्टी के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला करने में पीछे नहीं है। वहीं एक बार फिर कमलनाथ के बयान पर सीएम शिवराज ने तीखा तंज कसा है। दरअसल पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंगलवार को देवास के खातेगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि खातेगांव की जनता लगातार 25 साल से भाजपा के विधायक को जीता रही है। खातेगांव के मतदाता कौन से नशे में हैं, जो इनको जिता रही है।  

पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर की घर वापसी: सीएम शिवराज, VD शर्मा की मौजदूगी में थामा दामन, कहा- बीजेपी छोड़ना आत्मघाती कदम था, अब चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं, पार्टी जो कहे वो करेंगे

इधर कमलनाथ के इसी बयान को लेकर सीएम शिवराज ने हमला बोला है। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस में ऊटपटांग बयान देने का अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ कह रहे है मतदाता नशे में है। क्या मतलब है कहने का कि मतदाता नशे में है।  वो लगातार BJP को जिता रहे हैं इसलिए नशे में है। सीएम ने कहा कि क्या यह जनता का अपमान नहीं है।  क्या ये मतदाताओं का अपमान नहीं है। नशे में जनता को कहने वाले क्या ख़ुद नशे में नहीं है कि वो क्या कह रहे हैं। ये जनता के प्रति उनकी सोच है। कांग्रेस के अंतर्कलह और गुटबाजी सामने आ रही है। एक दूसरे को छोटा बनाने के लिए उटपटांग बयान देने का अभियान चला हुआ है। प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में ऐसा कभी भी नहीं हुआ। 

पुलिसकर्मी का घूस लेते Video Viral: अवैध काम करने वालों से पैसे ले रहा प्रधान आरक्षक, व्यापारियों ने अपराधियों को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

कमलनाथ के बयान को लेकर बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने भी  ट्वीट कर हमला किया है। उन्होंने लिखा कि कमलनाथ अब मतदाताओं को नशेड़ी बताने पर उतर आए है। इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस की क्या सोच है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus