प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है। आए दिन हादसों में यहां कई लोग अपनी जानें गंवा रहे है। फिर एक दर्दनाक हादसे की खबर के उज्जैन से सामने आई है। यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। दर्दनाक हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
उज्जैन में देवास रोड पर हुआ हादसा
ये हादसा उज्जैन में देवास रोड पर हुआ है। बता दें, कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि पेड़ से टकराने के बाद ही उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार थाना माधव नगर क्षेत्र देवास रोड पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास नागझिरी से अपने घर आदर्श नगर जाते समय कार रोड डिवाइडर पर बैलेंस बिगड़ने के बाद पेड़ से जा टकराई। घटनास्थल पर दो युवक की मौत हो गई थी,उपचार के दौरान एक युवक की सुबह अस्पताल में मौत हो गई। वहीं दो युवक अभी घायल अवस्था में निजी अस्पतालों में भर्ती है।
हादसा इतना भयावह था कि रात में सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों और मित्रों ने कार के अंदर से बड़ी मुश्किल से मृतक और घायलों को निकाला। मृतक युवक कैफ पिता रईस मंसूरी उम्र 18 वर्ष, अदनान पिता सनावर उसैन उम्र 22 वर्ष, अफसान पिता एहतेशाम उद्दीन खादी उम्र 17 वर्ष, तीनों युवक की मौत हो चुकी है। दो युवकों का प्राइवेट अस्पताल में उपचार जारी है। माधव नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।आज सुबह तीनों युवकों को सुपुर्द ए खाक किया गया। घटना के बाद से समाज में गम का माहौल है । आज तीनों युवकों के जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक