पुराना टीवी छोड़ नया टीवी लेने का प्लान बना रहे हैं तो सोनी ने अपनी नई Sony BRAVIA X80L Series को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के अंतर्गत तीन स्क्रीन साइज वाले मॉडल्स को उतारा गया है, 43 इंच, 50 इंच और 85 इंच. ये लेटेस्ट टीवी मॉडल्स आपको कौन-कौन से नए फीचर्स ऑफर करेंगे, आइए जानते हैं.
कीमत और उपलब्धता
Sony स्मार्ट टीवी के KD-43X80L मॉडल की कीमत 99,900 रुपये है. इसकी बिक्री 19 अप्रैल 2023 से शुरू होगी. वही KD-50X80L मॉडल की कीमत 114,900 रुपये है. इस टीवी को 19 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा. जबकि Sony KD-85X80L मॉडल की कीमत का जल्द ऐलान किया जाएगा. इन सभी मॉडल को Sony के इंडिया स्टोर और ई-कॉमर्स पोर्टल्स से खरीदा जा सकेगा.
Sony Bravia X80L के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Sony टीवी IMAX एन्हांस्ड सर्टिफाइड हैं और कई HDR फॉर्मेट का सपोर्ट करता है. ऑडियो की बात करें तो Sony Bravia स्मार्ट टीवी Dolby Atmos और स्पेटिएल साउंड के साथ X-बैलेंस्ड स्पीकर से लैस हैं. टीवी में इमर्सिव गेमिंग अनुभव के लिए वेरिएबल रिफ्रेश रेट, ऑटो लो लेटेंसी मोड, ऑटो HDR टोन मैपिंग और PS5 के साथ गेम मोड का सपोर्ट दिया गया है. इसमें Bravia कैम है जो गेस्चर कंट्रोल, प्रोक्सिमिटी अलर्ट और प्रोटेक्टिड प्राइवेसी प्रदान करता है. कनेक्टिविटी के लिए Sony Bravia X80L में चार HDMI 2.1 पोर्ट, ईथरनेट पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एक हेडफोन जैक दिया गया है. यह टीवी एक रिमोट के साथ आता है.
ब्राइटनेस को खुद एडजस्ट करता है टीवी
सोनी ने भारत में KD-43X80L, KD-50X80L और KD-85X80L टीवी लॉन्च किए हैं, जिनमें 43-इंच, 50-इंच और 85-इंच ट्रिलुमिनस प्रो डिस्प्ले पैनल हैं. ये एचडीआर10, एचएलजी और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 3840×2160 पिक्सेल का स्क्रीन रेजॉल्यूशन पेश करते हैं। इन टीवी में 4K एचडीआर प्रोसेसर एक्स1 और 4K एक्स-रियलिटी प्रो है, जो विविडिटी के लिए एचडीआर को बढ़ावा देता है और 4K क्वालिटी के करीब लो-रिजॉल्यूशन मीडिया को बढ़ाता है. इसका एम्बिएंट लाइट सेंसर कमरे की रोशनी की स्थिति के आधार पर स्क्रीन की ब्राइटनेस को ऑप्टिमाइज करता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक