लोगों को च्यूइंग गम (Chewing Gum) चबाना बेहद पसंद होता है. लेकिन कई बार गलती से ये च्यूइंग गम या बबलगम बालों में बुरी तरह से चिपक जाती है. जो कि अक्सर स्कूल, ट्यूशन जैसी जगहों पर होता था. आज भी होता है. आज बच्चे खेल-खेल में बबलगम को कपड़ों पर चिपका लेते हैं.
बालों में चिपकने की वजह से लोगों को अपने बाल कटवाने पड़ जाते हैं और जिन लोगों को बाल नहीं कटवाने होते वो महंगे ट्रीटमेंट के चक्कर में पड़ जाते हैं. जबिक वो ये नहीं जानते कि घर बैठे भी बड़ी आसानी से बालों से च्यूइंग गम को हटाया जा सकता है. कुछ घरेलू नुस्खे जिससे आप घर बैठे-बैठे बड़ी आसानी से च्यूइंग गम को हटा सकते है.
मक्खन से हटाएं Chewing Gum
बाल हो या कपड़े मक्खन च्यूइंग गम को हटाने का बहुत पुराना तरीका है और हमेशा से ही काम आता है. अगर आपके बालों में Chewing Gum लग गई है तो आप अपने हाथों में थोड़ा-सा बटर लें और उससे बालों पर लगाकर हल्के-से मसाज करें. इसके बाद पानी की मदद से बालों को धो लें. च्यूइंग गम बिना किसी परेशानी के बालों से निकल जाएगी और यकीन मानिए इसके बाद कभी भी च्यूइंग गम की वजह से बाल कटवाने की नौबत नहीं आएगी.
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा के फायदे तो कई हैं पर बालों से बबलगम निकालने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको बस एक गिलास में 2 टेबलस्पून बेकिंग सोडा मिलाना है और उसे उस जगह पर लगाना है जहां बबलगम चिपकी हुई है. आप इस प्रोसेस को बबलगम निकलने तक 3 से 4 बार रिपीट कर सकते हैं.
हेयर ड्रायर
बालों को सुखाने के लिए आजकल हेयर ड्रायर का इस्तेमाल तो हर कोई करता है. आप चाहें तो कपड़े पर चिपके Chewing Gum भी इससे निकाल सकते हैं. इसके लिए कपड़े को हेयर ड्रायर के आगे रखे दें. जब चूइंग गम पर गर्म हवा पड़ेगी तो वह ढीली होकर निकल जाएगी। हेयर ड्रायर का उपयोग करते वक्त ध्यान रखना होगा जिससे कपड़ा जल न जाए. ध्याव रहे भूलकर भी सिल्क कपड़ों पर हेयर ड्रायर का उपयोग न करें.
ये भी पढ़ें-
- बड़ा हादसाः वेल्डिंग करते समय फटा बस का टायर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
- UP में सिर्फ कागजों में कानून! दबंगों ने बीच चौराहे कार चढ़ाकर की युवक की हत्या, ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावे साबित हो रहे सफेद झूठ
- अनजान नंबर से शादी का कार्ड आए तो क्लिक न करेंः अकाउंट हो जाएगा खाली, व्हाट्सएप पर एपीके फाइल से कार्ड भेज रहे ठग
- Oldest Player in IPL 2025: दम अभी बाकी है…नीलामी के सबसे उम्रदराज टॉप 5 प्लेयर कौन?
- सीएम धामी का आज ताबड़तोड़ दौरा, जानिए किन-किन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक