IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का अभियान बहुत निराशाजनक रहा है. टीम को अब तक खेले गए पांचों मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा है. अब उस पर एक और पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) से मैच हारने के बाद जब डेविड वार्नर की टीम वापस दिल्ली लौटी तो पता चला की खिलाड़ियों की किट से बहुत सारा सामान चोरी हो गया है. दिल्ली को अपना अगला मुकाबला गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से खेलना है.
पिछले शनिवार को आरसीबी से मैच हारने के बाद रविवार को जब दिल्ली की टीम अपने होम टाउन पहुंची, तो पता चला कि खिलाड़ियों के किट बैग से सामान चोरी हो गया है. चोरी हुए सामान में पैड, जूते, थाई पैड और दस्ताने के साथ 16 बल्ले भी शामिल हैं. खिलाड़ियों को नुकसान के बारे में उस समय पता चला, जब उन्हें उनके किट बैग मिले. इसके बाद मामला फ्रेंचाइजी के अधिकारियों तक पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने किट बैग से बड़े पैमाने पर सामान चोरी की शिकायत दर्ज कराई.
रिपोर्ट के अनुसार, डीसीपी (एयरपोर्ट) देवेश कुमार ने कहा कि, दो लोग मंगलवार शाम को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए और उन्हें बताया कि उनकी किट से सामान गायब है. हमारे ऑन ड्यूटी अधिकारी ने उन्हें सभी विवरणों के साथ एक लिखित शिकायत देने के लिए कहा. उन्होंने सभी विवरण प्राप्त करके, उनकी शिकायत दर्ज की है. हम जांच करके इस बारे में उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे.
बता दें कि, जिन खिलाड़ियों के किट बैग से सामान चोरी हुआ उनमें वॉर्नर, मिचेल मार्श, फिल साल्ट और यश धुल शामिल हैं. चुराए गए बल्लों में कप्तान वार्नर के तीन, ऑलराउंडर मार्श के दो, विकेटकीपर-बल्लेबाज साल्ट के तीन और युवा बल्लेबाज धुल के पांच बल्ले शामिल हैं. इनके अलावा कुछ अन्य खिलाड़ियों के जूते, दस्ताने और अन्य क्रिकेट उपकरण भी गायब हैं. इस सामान की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. आईपीएल के दौरान हुई यह इस तरह की पहली घटना है.
- भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक गंभीर घायल
- Bihar News: BPSC ने आज बुलाई बड़ी बैठक, परीक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं पर होगी चर्चा
- पटवारी आज से कर रहे ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार, बीते छह महीने से कर रहे हैं तकनीकी संसाधन की मांग…
- सिंगरौली बीजेपी मंडल अध्यक्षों की सूची जारीः तीन अध्यक्ष के नाम होल्ड, कई जगह विरोध के उठे स्वर
- हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, मां और बेटे की हुई मौत
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक