Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक का दिल दोस्त की मंगेतर पर का आया गया। उसने दोस्त की मंगेतर से चोरी-छिपे बात करना शुरू कर दिया। यह बात युवक के दोस्तर को इतनी नागवार गुजरी कि उसने दोस्ती को दरकिनार करते हुए दोस्त का गला ही रेत दिया। वर्तमान में घायल का सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है। इस मामले में पीड़ित के मामा आनेक सिंह ने ब्रह्मपुरी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाने में घायल के मामा आनेक सिंह द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार घायल तिलक सिंह पुत्र नरेश कुमार निवासी पचाक जिला यूपी का रहने वाला है। जिसकी दोस्ती छोटे सिंह से गहरी दोस्ती थी। दोनों ही पहले साथ में दिल्ली में काम किया करते थे। इसके बाद दोनों जयपुर में नाजिम के कारखाना ब्रह्मपुरी बस स्टैंड के पास सिलाई का काम करने लगे। छोटे सिंह की सगाई कुछ ही समय पहले हुई थी। दीपावली पर दोनों गांव आए थे और उनके भांजे की मुलाकात छोटे सिंह की मंगेतर से भी हुई थी। जिसके बाद दोनों की बातें होने लगी।
तिलक सिंह अपने दोस्त की मंगेतर से बात करता है यह बात छोटे सिंह को पता चली तो उसने झगड़ा किया। बाद में वो दोनों जयपुर आ गए। 16 अप्रैल की दोपहर तिलक सिंह को उसके दोस्त ने घुमाने के बहाने शराब पिलाई। बाद में जलमहल चौपाटी के पास शाम को हत्या करने के इरादे से धारदार हथियार से गला काट दिया।
बता दें आरोपी वारदात के बाद से फरार हो गया। फिलहाल पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है तथा वह अभी बोलने की स्थिति में नही है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Health Tips: अगर आप भी गोदी में लैपटॉप रख कर करते हैं घंटों काम, तो अभी सुधार लें ये आदत…
- ‘केजरीवाल से ‘फर्जीवाल’ रखा नाम’, जबलपुर में गरजे पंजाब के पूर्व डिप्टी CM, दिल्ली सरकार पर बोला हमला, रमेश बिधूड़ी के ‘प्रियंका गांधी के गाल’ वाले बयान पर दी ये नसीहत
- Bihar News: राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने प्रशांत किशोर पर कसा तंज, बोले- ‘उनका पब्लिक फील्ड के नेता होने का कोई मतलब ही नहीं है’
- महाकुंभ 2025 : प्रयागराज से 55 शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू, इंडिगो, स्पाइस जेट समेत 4 एयरलाइंस दे रही सुविधाएं, जानें कितना देना होगा किराया
- अधेड़ को उठा ले गया बाघ: हमले से मौत की आशंका, जंगल में लकड़ी बीनने गया था, ग्रामीणों में दहशत