Solar Eclipse 2023 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार समय-समय पर सूर्य और चंद्र ग्रहण पड़ते हैं. जिनका प्रभाव मानव जीवन के साथ-साथ पृथ्वी पर भी पड़ता है. साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगने वाला है. इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलने वाला है. वहीं, 3 राशियों के लोगों को इस सूर्य ग्रहण का लाभ भी होने वाला है. इस समय इन राशि के लोगों को धनलाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं.
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य ग्रहण लाभप्रद साबित हो सकता है. इस समय आपको नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों का इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है. वहीं बॉस आपसे खुश हो सकते हैं. साथ ही यह गोचर आपके लिए आर्थिक मामलों में काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होगी. वहीं जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. साथ ही इस समय आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है.
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
सूर्य ग्रहण मिथुन राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है. इस समय आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है. साथ ही जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं, उनको किसी पद की प्राप्ति हो सकती है. वहीं आप सामाजिक रूप से और सक्रिय होंगे. इस समय आपको कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. साथ ही इस समय आपको उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है. साथ ही जो लोग संतान प्राप्ति के इच्छुक है, उनको संतान की प्राप्ति इस दौरान हो सकती है.
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
धनु राशि के लोगों को सूर्य ग्रहण अनुकूल सिद्ध हो सकता है. इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी. साथ ही इस दौरान नौकरीपेशा जातकों को ज्यादा अधिकार दिए जा सकते हैं. जो व्यापारी लोग है, उनको नए ऑर्डर आने से अच्छा धनलाभ हो सकता है. वहीं इस समय आपको भाग्य का साथ मिल सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक