Viral Video. प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके अशरफ की हत्या तीन शूटरों ने शनिवार को कर दी. इस बीच कांग्रेस नेता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रयागराज से कांग्रेस के बैनर तले निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी राजकुमार उर्फ राजू ने अतीक अहमद की कब्र पर जाकर तिरंगा रख दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कांग्रेस ने इस नेता को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

राजकुमार अतीक को शहीद का दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ने का दावा भी करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा राजकुमार का एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में वह अतीक अहमद को पूर्व सांसद बताते हुए योगी सरकार पर अतीक की हत्या का दोषारोपण करते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Atiq-Ashraf Murder Case : थाना प्रभारी और दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड, पहले भी 17 हो चुके हैं निलंबित

इतना ही नहीं, इस वीडियो में वह अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग भी कर रहे हैं. वह इसके लिए समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत मिले पद्म विभूषण सम्मान का भी उदाहरण देते नजर आ रहे हैं. हालांकि कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशी यह स्टंट उनके लिए भारी पड़ता नजर आ रहा है. पुलिस ने पार्षद पद के प्रत्याशी राजकुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कांग्रेस ने भी बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक