पंजाब में जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि आज यानि 20 अप्रैल है.

Jalandhar Lok Sabha bypolls

21 अप्रैल को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और 24 अप्रैल तक कैंडिडेट अपना नाम वापस ले सकते हैं. आपको बता दें कि जनवरी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन की वजह से जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव करवाया जा रहा है.

10 मई को जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, वहीं 13 मई को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

पंजाब में जालंधर लोकसभा उपचुनाव को देखते हुए सियासी दलों के नेताओं का एक दूसरे दलों में जाने का सिलसिला जारी है. पूर्व विधायक सुशील रिंकू कांग्रेस से बर्खास्तगी के बाद आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर चुके है. 17 अप्रैल को सुशील रिंकू भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके है. आप का दामन थामने के एक दिन बाद ही रिंकू की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी गई थी.शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी भी जालंधर लोकसभा उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है. गठबंधन की तरफ से सुखविंदर कुमार सुखी को उम्मीदवार बनाया गया है. सुखी भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके है.

कांग्रेस फिर से जीत की तैयारी में


जालंधर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से दिवंगत सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कमलजीत कौर को प्रत्याशी बनाया गया. कांग्रेस एक बार फिर जीत के तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरी है.

Jalandhar Lok Sabha bypolls