लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में पक्खोवाल रेल अंडर ब्रिज के निर्माण के चलते हीरो बेकरी चौक आज से करीब 1 महीने के लिए बंद रहेगा.

हीरो बेकरी चौक बंद रहने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. यहां यातायात दोनों तरफ से आने वाले वाहनों के लिए बंद रहेगा.

पक्खोवाल रोड रेलवे क्रॉसिंग पर दो रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) और एक रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने की परियोजना पिछले चार वर्षों से निर्माणाधीन है. परियोजना के पूरा होने की समय सीमा भी पांच बार बदली गई है. आरओबी-आरयूबी परियोजना दिसंबर में 124 करोड़ रुपए से शुरू हुई थी. अधिकारियों ने परियोजना के लिए नई समय सीमा के रूप में 15 अगस्त निर्धारित किया है.

ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों का मैप जारी किया है. ट्रैफिक अधिकारियों ने कहा कि लोगो हीरो बेकरी चौक से पक्खोवाल रोड वाया लैयर वैली और इश्मीत सिंह नगर होते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. ट्रैफिक जाम की वजह से इस रास्ते का इस्तेमाल करने से बचें.


अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर चरणजीव लांबा के मुताबिक यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए साइनबोर्ड और बैरिकेड्स लगाए गए हैं. यातायात सुचारु रखने के लिए जवानों को तैनात किया जाएगा.