अजय शर्मा, भोपाल/ प्रदीप मालवीय, उज्जैन। एक तरफ मुगलकाल की कई सड़कों और जगहों के नाम बदलने और सिलेबस से मुगलों का इतिहास हटाने को लेकर जमकर बहस हो रही है, वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के विक्रम विश्वविद्यालय में कहावतें और मुहावरे बदलने की भी कवायद शुरू हो गई। उज्जैन में स्थित विक्रम यूनिवर्सिटी ने इस्लामिक राजा “सिकंदर” पर आपत्ति जातते हुए जो जीता वही “सिकंदर” मुहावरे से सिकंदर शब्द को हटा दिया है। बदलकर अब जो जीता वही “विक्रमादित्य” कर दिया है।
दरअसल, कार्यपरिषद की बैठक में कुलपति ने फरमान भी जारी कर किया है। कुलपति ने प्रोफेसरों को निर्देश गए हैं कि छात्रों को पढ़ाते वक्त अब मुहावरे में जो जीता वही “सिकंदर” नहीं… जो जीता वही “विक्रमादित्य” का उल्लेख करें। हालांकि इस संबंध में कोई लिखित आदेश अभी तक जारी नहीं किया गया है। मुहावरे को बदलने को लेकर विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलपति का मानना है कि इससे गुलामी की मानसिकता से आजादी मिलेगी और युवाओं को प्रेरणा भी मिलेगी।
‘सिकंदर हमारे युवाओं के कोई आईकॉन नहीं‘
विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर अखिलेश पांडे (Vice Chancellor Dr. Akhilesh Pandey) ने कहा कि सिकंदर हमारे युवाओं के कोई आईकॉन नहीं है। लेकिन सम्राट विक्रमादित्य हमारे युवाओं के आदर्श है। आने वाले समय में और भी मुहावरे और कहावतें में बदलाव किया जाएगा।
संस्कृति बचाओ मंच ने किया स्वागत
संस्कृति बचाओ मंच ने विश्वविद्यालय के फैसले का स्वागत किया है। मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि विक्रम यूनिवर्सिटी ने कमाल की पहल की है। इस पहल का हम स्वागत करते हैं। ऐसी पहल समाज हित में हो और यह होते रहना चाहिए। इस तरह के जितने भी ऐसे मुहावरे और कहावतें हैं उनको पूरी तरीके से हटाया जाना चाहिए।
कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
वहीं कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। मीडिया सेल के उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला ने कहा कि आप कहावतों और मुहावरों को कैसे बदल सकते हो। बीजेपी सरकार सिर्फ आरएसएस को खुश करने के लिए कहावतें और मुहावरे बदल रही है। सिर्फ एक वर्ग विशेष को टारगेट रखते हुए यह सब किया जा रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। कभी आप शहरों के नाम बदल देते हैं, कभी आप संस्थानों के नाम बदल देते हैं। अब आप कहावतें और मुहावरों के नाम भी बदलने लगे।
बदल सकते हैं ये मुहावरे
- फातिहा ना दुरूद… खाने के मौजूदा
- अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना
- बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना
- छोटे मियां सुभान अल्लाह
- मुल्ला की दौड़ मस्जिद तक
- ईद पीछे चांद मुबारक
- ईद का चाँद हो जाना
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक