PBKS vs RCB IPL 2023: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बीच आईपीएल का 27वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को आरसीबी ने 24 रनों से जीत लिया है. आरसीबी ने सीजन की तीसरी जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में कोहली और फाफ डुप्लेसी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके बदौलत आरसीबी ने मैच अपने नाम किया.
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पंजाब ने पावरप्ले में ही 3 गवां दिए. हालांकि, ओपनर प्रभसिमरन एक छोर पर डटकर बैटिंग करते रहे. लेकिन उनको किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. ऐसे में रनों की गति बढ़ाने के चक्कर में प्रभसिमरन भी 30 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. हालांकि, अंत में जितेश शर्मा ने 27 गेंदों पर 41 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन बड़ा शार्ट मारने के चक्कर में आउट हो गए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आकड़ा भी पार नहीं कर सका. वहीं आरसीबी की ओर से सबसे अधिक सिराज ने 4 विकेट चटकाए. हसरंगा के हाथ भी 2 सफलता लगी.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. कोहली और डुप्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई. 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर डुप्लेसिस ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. गेंद हवा में टंग गई. विकेटकीपर जितेश शर्मा इसके पीछे भागे लेकिन गेंद उनके दस्तानों में नहीं समा पाई. गेंदबाजी कर रहे कप्तान सैम कुरेन इस दौरान थोड़े से नाखुश नजर आए.
आरसीबी को पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा. कप्तान कोहली ने 47 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली. कोहली ने इस सीजन का चौथा अर्धशतक लगाया. स्वीप लगाने के प्रयास में वह विकेटकीपर जितेश को कैच दे बैठे. हरप्रीत बरार ने पंजाब को पहली सफलता दिलाई. अगली ही गेंद पर बरार ने अपने खाते में एक और विकेट जोड़ा. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल गोल्डन डक का शिकार हुए. बरार ने उन्हें अथर्व तायड़े के हाथों कैच आउट कराया. हालांकि वह हैट्रिक से चूक गए.
अगले ही ओवर में आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा. आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज डुप्लेसिस 56 गेंदों पर 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपनी इस पारी में उन्होंने पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए. नाथन एलिस की गेंद पर कप्तान कुरेन ने उनका कैच पकड़ा. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक पांच गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हुए. अर्शदीप सिंह ने मुकाबले का पहला विकेट अपने नाम किया. नाथन ऐलिस ने 2 विकेट अपने नाम किए.
- व्यापारी के घर कार सवारों ने फेंका पेट्रोल बम, दहशत में पूरा परिवार…
- महाराष्ट्र में ATS का बड़ा एक्शन: 17 बांग्लादेशी नागरिकों काे किया गिरफ्तार, स्पेशल ऑपेरशन के तहत हुई कार्रवाई
- परिवहन मंत्री मंत्री शीला मंडल का बड़ा बयान, बताया सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा में क्यों नहीं जाते बीजेपी नेता?
- ओडिशा विजिलेंस जांच के घेरे में ARI, कोरापुट में 8 स्थानों पर छापेमारी जारी
- Jharkhand: पूर्व CM रघुबर दास की बहु पूर्णिमा साहू का हेमंत सोरेन सरकार पर हमला, कहा-‘झारखंड में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही..
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक