यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चिकन पॉक्स (Chicken Pox) के लक्षण मिले हैं, जबकि 14 लोग इससे प्रभावित हैं। जिसमें बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। जिले के विकासखंड ढीमरखेड़ा के खाम्हा ग्राम में चिकन पॉक्स से कई परिवार प्रभावित है। देर रात सूचना लगते ही कलेक्टर अवि प्रसाद (Collector Avi Prasad) ग्राम खाम्हा और मुरवारी पहुंचे। कलेक्टर ने मौके पर दवा और उपचार का जायजा लिया। पैरामेडिकल स्टाफ गांव में ही चिकन पॉक्स के बच्चों का इलाज कर रहे हैं। कलेक्टर ने चिकन पॉक्स के पहचान करने घर-घर सर्वे के निर्देश दिए हैं।

एक ही परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड: माता-पिता ने बेटी के साथ ट्रेन से कटकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

कलेक्टर ने देर रात गांव पहुंच कर मौके पर स्वास्थ्य, राजस्व और ग्रामीण विकास महकमे की स्टैंडअप मीटिंग ली। कलेक्टर ने ग्रामीणों आग्रह से किया वे बुखार या अन्य कोई भी किसी भी प्रकार की बीमारी को नहीं छिपायें। इसके साथ ही ग्रामीणों को आवश्यक दवाएं दी। अभिभावकों को बताया कि इस संक्रमण को आगे बढ़ने से रोकने का एक मात्र उपाय है कि बच्चे घरों पर आराम करें। दूसरों के संपर्क में न आएं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर में आए नन्हे मेहमानः सफेद शेरनी मीरा ने 3 शावकों को दिया जन्म, 2 पीले और एक सफेद शावक, तीनों स्वस्थ, डॉक्टर करेंगे निगरानी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus