चंडीगढ़ . पंजाब सरकार के द्वारा प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालयों के समय में बड़ा बदलाव किया है.
सरकार ने अधिक गर्मी बढ़ने पर बिजली खपत घटाने की दिशा में पंजाब और चंडीगढ़ में स्थित अपने कार्यालयों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव करते हुए आदेश जारी किए है.
वहीं केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को गर्मी की लहर की स्थिति के प्रभाव को कम करने के लिए कर्मचारियों और मजदूरों के लिए काम के घंटों को फिर से निर्धारित करने के सुझाव के एक दिन बाद पंजाब सरकार ने 2 मई से कार्यालयों के समय में बदलाव किया है.
आपको बता दें कि गर्मी के तेज बढ़ने के साथ-साथ ही गर्मियों में बिजली की खपत ज्यादा होती है. जिससे बिजली का संकट पैदा हो सकता है, इससे बचाव के लिए सरकारी कार्यालयों को दोपहर बाद तक खोले जाने की बजाय सुबह जल्दी खोलने का फैसला लिया गया है. सरकार को उम्मीद है कि इससे बिजली की खपत में थोड़ी कमी जरूर लाई जा सकती है.
सरकार के इस फैसले के अनुसार अब 2 मई से पंजाब सिविल सेक्रेट्रिएट समेत राज्य के अन्य सभी सरकारी ऑफिस सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर खोले जाएंगे और दोपहर 2 बजे बंद होंगे. यह आदेश 15 जुलाई 2023 तक प्रभावी रहने वाले है. पंजाब के सरकारी कार्यालयों और चंडीगढ़ में स्थिति पंजाब सरकार के कार्यालयों के लिए ये समय निर्धारित किया गया है.
कर्मचारियों से की गई अपील
सरकारी कार्यालयों के समय में परिवर्तन करते हुए सरकार के तरफ से कर्मचारियों को सहयोग करने और आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है. उन्हें कहा गया है कि वो समय का ध्यान रखते हुए कामकाज को समय से निपटा लें. इसके अलावा लोगों से कहा गया है कि वो नए समय को ध्यान में रखते हुए सरकारी कार्यालयों में अपने कामों को करवाने के लिए जाएं.
- Share Market Update: आज इस शेयर पर निवेशकों की नजर, मोटा मुनाफा कमाने का आखिरी मौका, जानिए कौन सी कंपनी दे रही डिविडेंड…
- कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया CM? एकनाथ शिंदे- देवेन्द्र फडणवीस या फिर कोई और… सामने आई अंदर की बात, चढ़ा सियासी पारा- Maharashtra New CM Race
- BREAKING : संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर FIR दर्ज, सपा विधायक का बेटा भी आरोपी, दंगाइयों को भड़काने का इल्जाम
- प्रशासन की अनदेखी का शिकार सुकमा का गोगुंडा गांव, मलेरिया से पखवाड़े भर में 10 आदिवासियों की हुई मौत…
- शनिवार और रविवार को चौड़ा बाजार में ई-रिक्शा की नो एंट्री, लुधियाना पुलिस का बड़ा फैसला