बेमेतरा. जिले में किसानों से 15 लाख रुपए की धान खरीदी कर व्यापारी फरार हो गया. इस मामले को लेकर परेशान किसान कलेक्टोरेट पहुंचकर मदद की गुहार लगाई. किसानों ने बताया कि पुलिस की संरक्षण के चलते व्यापारी पर कार्रवाई नहीं हो रही है. कलेक्टर ने किसानों की बातें सुनकर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पूरा मामला थाना थानखम्हरिया के ग्राम पंचायत टिपनी का है, जहां बालकृष्ण तिवारी ने गांव में घूमकर किसानों से धान अनाज खरीदी करता है. ग्राम उसलापुर, खपरी, कांपा सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में तिवारी ने 25 किसानों से सैकड़ों क्विंटल धान खरीदा था, जिसकी कीमत लाखों रुपए में है. अब पैसे देने की बात आई तो व्यापारी फरार हो गया है.
इस पूरे मामले में पीड़ित किसानों ने बताया कि 1 माह पूर्व थाना थानखम्हरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं इस घटना में रोचक बात यह है कि फरार व्यापारी चेक काटकर पुलिस थाना में छोड़कर चला जाता है और पुलिस द्वारा उक्त चेक को किसानों को दिया जाता है, जहां बैंक खाते में बैलेंस जीरो है.आखिर अब सवाल उठने लगा है कि पुलिस व्यापारी के ऊपर कार्रवाई करने के बजाय उसे बचा क्यो रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक