फिरोजपुर/मोहाली. पूर्व कांग्रेसी विधायिका सतकार कौर गहरी विजिलेंस के शिकंजे में है. विजिलेस दूसरे दिन भी एक्शन नजर आ रही है.

वहीँ आज बलबीर सिद्धू मोहाली दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे आमदनी से ज्यादा जायदाद के मामले में सवाल-जवाल किए गए.

पूर्व विधायिका की कोठी पर रेड के साथ कई कार्रवाई

साथ ही विजिलेंस ब्यूरों ने राजजीत के खिलाफ आय के अधिक प्रॉपर्टी बनाने और अपने सरकारी पद का दुरुपयोग करने के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले के लेकर विजिलेंस ने एक विशेष टीम भी गठित की है.

गौरतलब है की आज विजिलेंस ने पूर्व विधायिका गहरी की फिरोजपुर स्थित कोठी में रेड की है. इस दौरान उनकी कोठी की पैमाइश की जा रही है. बता दें कि गत दिन भी विजिलेंस ने खरड़ स्थित घर में 3 घंटे जांच की थी.

जिक्रयोग्य है कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है तब से अब तक कई मंत्रियों पर कार्रवाई हो चुकी है। इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, भारत भूषण आशु, संगत सिंह गिलजियां, कांग्रेस नेता भरत इंद्र सिंह चहल, अकाली नेता जनमेजा सिंह सेखों भाजपा नेता सुंदर शाम अरोड़ा समेत कई अन्य लोग शामिल हैं।

आज बलबीर सिद्धू मोहाली दफ्तर पहुंचे


मोहाली में पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा नेता बलबीर सिंह सिद्धू विजिलेंस की रडार पर है. आज बलबीर सिद्धू मोहाली दफ्तर पहुंचे हैं जहां उनसे आमदन से ज्यादा जायदाद के मामले में सवाल-जवाल किए जा रहे हैं. उधर, पूर्व मंत्री बलबीर सिद्धू ने कहा है कि वह विजिलेंस के सवालों का जवाब देंगे . उन्होंने कहा कि उनकी तमाम जायदाद रिकार्ड पर है. उन्होंने इलेक्शन कमीशन को जितनी जायदात का ब्यौरा दिया था उतनी सारी रिकार्ड पर है.

विजिलेंस ने बर्खास्त ए.आई.जी. राजजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया


पंजाब सरकार द्वारा ड्रग्स मामले में बर्खास्त किए गए ए.आई.जी. राजजीत सिंह की प्रॉपर्टी को लेकर खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार विजिलेंस ब्यूरों ने राजजीत के खिलाफ आय के अधिक प्रॉपर्टी बनाने और अपने सरकारी पद का दुरुपयोग करने के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले के लेकर विजिलेंस ने एक विशेष टीम भी गठित की है. विजिलेंस ब्यूरो को जांच जानकारी मिली है कि राजजीत ने अपनी पत्नी व बेटी सहित कई रिश्तेदारों के नाम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई हुई है. यही नहीं जांच दौरान यह भी सामने आया है कि जितनी भी प्रॉपर्टी खरीदी गई है सभी में करोड़ो रुपए नकद ही दिए गए हैं. इस मामले को लेकर राजजीत के 7 रिश्तेदारों को भी हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Vigilance action in Punjab all day today… Many actions with raids on former MLA’s house