रायपुर. मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट अगले 48 घंटो के लिए जारी किया गया है. जिसमें सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के सभी जिले प्रभावित हो सकते हैं. इन संभागों के जिलो में एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही अंधड़ और वज्रपात की भी संभावना है.
मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के सभी जिलो के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसमें सकुमा, कांकेर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव जिला प्रभावित हो सकता है. वहीं एक दो जगहों पर ओला वृष्टि की संभावना भी है. साथ ही गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
ये सावधानियां बरतने की जरुरत
- मौसम विभाग ने इसके साथ ही संभावित प्रभाव की जानकारी दी है. जिसके मुताबिक घांस-फूस की झोपड़ियों और एसबेस्टस की छत वाले घरों को नुकसान पहुंचने की संभावना है.
- आधी-अधूरी धातु की चादर भी उड़ सकती है.
- पेड़ों के नीचे आश्रय ना लें.
- गड़गड़ाहट सुनने के बाद घर में जाएं या सुरक्षित पक्के आश्रयों की तलाश करें. अगर कोई आश्रय उपलब्ध नहीं है तो तुरंत उखड़ू बैठ जाएं.
- खराब मौसम के दौरान बिजली उपकरणों का इस्तेमाल ना करें.
- बिजली की लाइनों से दूर रहें.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक