Koo ने मौजूदा वैश्विक मंदी के बीच साल के दौरान अपने 30 प्रतिशत कर्मचारियों को जाने को कहा है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस अवधि को पूरा करने के लिए सभी आकार के व्यवसायों के लिए कुशल और रूढ़िवादी दृष्टिकोण अपनाना महत्वपूर्ण है. टाइगर ग्लोबल की ओर से समर्थित कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीन साल पुराने माइक्रोब्लॉगिंग ऐप ने अपने लगभग 260 श्रमिकों में से 30% की छंटनी कर दी है.
प्रवक्ता ने कहा कि अधिकांश स्टार्टअप कंपनियों की तरह ही Koo ने भी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए वर्कफोर्स तैयार किया है. बाजार के मौजूदा माहौल और वैश्विक मंदी की बाहरी वास्तविकताओं को देखते हुए हम भी प्रभावित हो रहे हैं. कंपनी ने पिछले साल अगस्त में अपने कर्मचारियों के पांच फीसदी हिस्से की पहले ही छंटनी कर दी थी.
सामने आई खबरों के अनुसार, कंपनी के कहा है कि इसने निकाले गए प्रभावित कर्मचारियों को उचित मुआवजा पैकेज, विस्तारित स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के साथ ही, उन्हें नई नौकरियाँ तलाशने में मदद करने जैसी सुविधाओं की पेशकश की है.
दिलचस्प ये है कि कंपनी ने पिछले साल जनवरी में लगभग $10 मिलियन और फिर नवंबर में $6 मिलियन के करीब निवेश हासिल किया था. रिसर्च फर्म Tracxn के आँकड़ो की मानें तो कंपनी Accel और Kalaari Capital ट्जैसे बड़े नामों को भी अपने निवेशकों की सूची में शामिल रखती है, और पिछले साल इसने $273 मिलियन के मूल्यांकन (वैल्यूएशन) पर फंडिंग हासिल की थी. मौजूदा समय में 60 मिलियन (6 करोड़) से अधिक डाउनलोड के साथ, कंपनी आगामी समय में इस आँकड़े को 100 मिलियन तक ले जाने के प्रयास कर रही है.
इस कारण मिली थी बढ़त
आपको बता दें कि कू को उस समय काफी फायदा हुआ था, जब ट्विटर और भारतीय प्राधिकरणों के बीच तनातनी बढ़ गई थी. उस समय कई सरकारी अधिकारियों, क्रिकेट स्टारों और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज समेत बड़ी संख्या में लोगों ने कू को ट्विटर के विकल्प के रूप में हाथोंहाथ लिया था. इससे कू के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी थी. इस घरेलू सोशल मीडिया कंपनी को टाइगर ग्लोबल जैसे इन्वेस्टर्स का भी समर्थन हासिल है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक