Rajasthan News: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बन रहे आईपीडी टॉवर तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों में चल रहे मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
श्री मीणा ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की योजनाओं एवम निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूत बना रही है। आने वाले समय में राजस्थान ऐसा प्रदेश होगा जहां सभी जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज होंगे। चिकित्सा मंत्री ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं तथा चिकित्सा महाविद्यालयों एवं प्रदेश भर के अस्पतालों में जनरल, ऑक्सीजन व आईसीयू बेड्स बढ़ाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत ने विभाग की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि चिरंजीवी योजना के तहत मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध चिकित्सालयों में अब तक 11.66 लाख मरीजों को लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 19 जिलों में मेडिकल कॉलेज संचालित हैं तथा 12 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना प्रक्रियाधीन है। राज्य बजट 2023-24 में राज्य खर्च से जालोर, प्रतापगढ़ एवं राजसमंद जिलों में भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में यूजी की सीटें बढ़कर 3330 एवम पीजी की 1690 सीटें हो गई है। साथ ही नेशनल मेडिकल काउंसिल ने सुपर स्पेशलिटी की सीट 116 से बढ़ाकर 153 सीट करने की स्वीकृति दे दी है।
बैठक में बताया गया कि संभागीय मेडिकल कॉलेजों में 7 प्रकार के सुपर स्पेशलिटी विभाग जिनमें मेडिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रायोनोलॉजी, जीआई सर्जरी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, ऑन्कोसर्जरी, सीटीवीएस एवम कार्डियोलॉजी स्वीकृत होने से विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं के लिए रोगियों को जयपुर आने से निजात मिलेगी। साथ ही बाड़मेर, सीकर, चूरू, डूंगरपुर, झालावाड़, पाली व भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी तथा कार्डियोलॉजी सुपर स्पेशलिटी विभाग बनने के पश्चात जिला स्तर पर भी बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने अंगदान के क्षेत्र में स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (सोटो) को मिला स्कॉच गोल्ड अवार्ड-2022 चिकित्सा मंत्री को सौंपा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- New Governor Appointments: पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह बने मिजोरम के राज्यपाल, ओडिशा गवर्नर रघुबर दास का इस्तीफा भी स्वीकार, जानें किन राज्यों में बदले गवर्नर
- Today’s Top News: श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग, BJP विधायक पर पेट्रोल भरी बोतल से हमला, दूध मुंही बच्ची और खुद को आग लगाकर थाने में घुसी महिला, ट्रेड एक्सपो ट्रेडिंग एप मामले का मास्टर माइंड गिरफ्तार, भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव में फिर हंगामा… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- BREAKING: 8 साल के बच्चे पर भरभराकर गिरी दीवार, मलबे में दबने से मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग
- मैसेज बना मुसीबत! IIT कानपुर की छात्रा से ACP करता था अश्लील बातें, अब कानून के रखवाले पर कसेगा कानून का शिकंजा?
- PRSI 46th National Conference: पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक का हुआ सम्मान, रायपुर चैप्टर के सदस्यों को मिला अवार्ड