Reliance Industries Share. भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Share) के चौथी तिमाही के नतीजे आज शाम तक आने वाले हैं. इसे लेकर निवेशकों में काफी उम्मीद देखी जा रही है, जिसका असर कंपनी के शेयरों में देखने को मिला. शुक्रवार को बाजार बंद होने तक आरआईएल के शेयरों में 0.21 फीसदी तक का उछाल देखा गया और यह 2,351 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, मार्च तिमाही को लेकर जानकारों का मानना है कि कंपनी के रेवेन्यू में सालाना और तिमाही आधार पर गिरावट दर्ज होने की उम्मीद है.

रिलायंस के शेयरों में तेजी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जनवरी से मार्च तिमाही के तिमाही नतीजे आने से पहले ही इसके शेयरों में उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 4.95 अंक या 0.21% की तेजी के साथ 2,351 पर बंद हुए. वहीं, कंपनी के शेयर ने 2,350.65 रुपये पर कारोबार करना शुरू किया. दिन के कारोबार में ये अधिकतम 2,361.00 तक पहुंचे थे. उम्मीद की जा रही है कि तिमाही नतीजों के बाद आरआईएल के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है.

Q4 परिणामों पर राय अलग

रिलायंस के चौथी तिमाही के नतीजों पर जानकारों की अलग राय है. विशेषज्ञों का मानना है कि अप्रत्याशित कर का प्रभाव तिमाही में कम होगा और उम्मीद की जा रही है कि वार्षिक और त्रैमासिक दोनों संदर्भों में राजस्व में गिरावट दर्ज की जाएगी. EBITDA में O2C व्यवसाय के 8% से 11% क्रमिक वृद्धि के बीच चलने की उम्मीद है.

वहीं, कुछ जानकारों का मानना है कि आरआईएल सभी प्रमुख सेगमेंट के लिए चौथी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन करेगी. ईबीआईटीडीए 4% क्यू-ओ-क्यू और 16% सालाना बढ़ेगा और स्टैंडअलोन ईबीआईटीडीए तिमाही आधार पर 7% से 10% की सीमा में बढ़ सकता है. अब देखना होगा कि तिमाही नतीजों में रिलायंस कैसा प्रदर्शन करता है, जिसके लिए हमें वास्तविक नतीजों के आने का इंतजार करना होगा.