नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यापल मलिक को भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई के समन के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके समर्थन में उतर आए हैं.
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को केंद्रशासित प्रदेश में हुए कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में कुछ सवालों का जवाब देने को कहा है. इसको लेकर सत्यपाल मलिक ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर दी है. अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, ‘मैंने सच बोलकर कुछ लोगों के पाप उजागर किए हैं. शायद, इसलिए बुलावा आया है. मैं किसान का बेटा हूं, घबराऊंगा नहीं. सच्चाई के साथ खड़ा हूं. #CBI’
सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को बीमा घोटाले में समन भेजा है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सीबीआई मेरे द्वारा रिपोर्ट किए गए मामले के संबंध में पूछताछ करना चाहती है. मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूर्व राज्यपाल को 27 और 28 अप्रैल को अपने अकबर रोड गेस्टहाउस पर पेश होने के लिए कहा है.
CM केजरीवाल ने ट्वीट किया , ‘पूरा देश आपके साथ है. ख़ौफ़ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है, सर. वो कायर है, CBI के पीछे छिपा है. जब जब इस महान देश पर संकट आया, आप जैसे लोगों ने अपने साहस से उसका मुक़ाबला किया. वो अनपढ़ है, भ्रष्ट है, ग़द्दार है. वो आपका मुक़ाबला नहीं कर सकता. आप आगे बढ़ो सर. Proud of u’
सीबीआई ने कथित घोटाले के सिलसिले में पिछले साल पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पूछताछ की थी. केंद्रीय एजेंसी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक समूह चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने में और जम्मू कश्मीर में कीरू जलविद्युत परियोजना से जुड़े 2,200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के मलिक के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की थीं.