Akshaya Tritiya 2023. अक्षय तृतीया शुभ पर्व है और आज का दिन परंपरागत रूप से निवेश के लिए अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. इस समय सोना अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर है और चांदी भी कई महीनों के उच्चतम स्तर पर है. साल 2023 में दोनों महंगी धातुओं सोना और चांदी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. अब निवेशकों के मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आज निवेश के लिहाज से सोने और चांदी में क्या बेहतर है. शुभ खरीदारी करने पर ज्यादा रिटर्न कहां मिलेगा?
अक्षय तृतीया के आधार पर सोने ने औसतन 11% का रिटर्न दिया
एमसीएक्स पर आज सोने का भाव 59855 रुपए प्रति दस ग्राम है. चांदी का भाव 74670 रुपए प्रति किलो है. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) 2022 की तुलना में सोने और चांदी ने 18 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. साल 2023 में दोनों कीमती धातुओं ने जबरदस्त तेजी दिखाई है.
इस साल अब तक दोनों धातुओं ने 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 10 सालों में अक्षय तृतीया के आधार पर सोने ने औसतन 11 फीसदी का रिटर्न दिया है.
सेंट्रल बैंक ने तीन गुना ज्यादा सोना खरीदा
इसके अलावा दुनिया भर के सेंट्रल बैंक बड़े पैमाने पर भौतिक सोना खरीद रहे हैं. पिछले एक दशक में केंद्रीय बैंकों ने सालाना औसतन 512 टन सोना खरीदा है. इस साल यह बढ़कर 1724 टन हो गया है.
चांदी सोने के मुकाबले करीब 3 गुना ज्यादा रिटर्न देगी
आउटलुक की बात करें तो पिछले 1-2 महीने में सोने में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. ऐसे में शॉर्ट टर्म में प्राइस करेक्शन संभव है. चांदी फंडामेंटल के लिहाज से ज्यादा आकर्षक दिख रही है. मध्यम अवधि में चांदी सोने से ज्यादा चमक सकती है.
चांदी के लिए मोतीलाल ओसवाल का लक्ष्य 85000 रुपये प्रति किलो और सोने के लिए 63000 रुपये प्रति दस ग्राम है. आज के भाव की तुलना में सोने में करीब 5.5 फीसदी और चांदी में करीब 15 फीसदी की तेजी का अनुमान लगाया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक