टेक कंपनी Honor ने चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Honor X50i लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन मार्केट में Honor X40i के सक्सेसर के तौर पर आया है, जिसे बीते साल जुलाई में पेश किया गया था. ऑनर एक्स50आई में Dimensity 6000 सीरीज प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है. यह फोन 100 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 256GB तक स्टोरेज से लैस है. यहां हम आपको Honor X50i के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
Honor X50i specifications
ऑनर एक्स50आई एंड्रॉयड 13 पर आधारित मैजिकओएस 7.1 पर चलता है. इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,388 पिक्सल) एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है. फोन में प्रोसेसर के तौर पर एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 एसओसी चिप का इस्तेमाल किया गया है. फोन 12 जीबी तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज का उपयोग करके इनबिल्ट मेमोरी को अतिरिक्त 7GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Honor के इस फोन के कैमरे की बात की जाए तो इसमें आपको 100 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जा रहा है. इसी के साथ सेल्फी और वीडियों कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन के साइड में फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. जिसे आप अपने सिक्योरिटी के तहत यूज कर सकते हैं.
Honor X50i की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Honor X50i के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 Yuan (लगभग 17,889 रुपये) है. वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 Yuan (लगभग 20,276 रुपये) है. कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लैक, ग्रीन, व्हाइट और पिंक जैसे कलर्स में उपलब्ध है. हालांकि ग्लोबल रिलीज के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक