JIO Plan. जियो की तरफ से एक शानदार रिचार्ज प्लान पेश किया जाता है. इस प्लान का मंथली खर्च 240 रुपये है. जियो का रिचार्ज प्लान 719 रुपये में आता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग का लुत्फ दिया जा रहा है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में…

आपको बता दें इस रिचार्ज प्लान में, जियो यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग का लुत्फ दिया जाएगा. इसके साथ ही बता दें कि इस प्लान की कीमत 719 रुपये है, जिसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान का उपयोग करके जियो उपभोक्ता अपनी सारी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. बता दें इस प्लान के जरिये यूजर्स रोजाना 2 जीबी डेटा का उपयोग कर सकता है. इसका मतलब तीन महीनो तक 168 GB दिया जाता है. यूजर्स असीमित 5G डेटा का उपयोग कर सकते हैं. अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी इस प्लान में दी जाएगी जो 84 दिनों के लिए वैध होगी.

साथ ही यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस का भी उपयोग करने की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा, इस प्लान के तहत जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी प्रदान किया जाएगा. इस प्लान की मासिक लागत 240 रुपये होगी. अगर आप हर महीने 200 से लेकर 500 रुपये का प्रीपेड प्लान ले रे हैं जिसमें तकरीबन ऐसे ही बेनिफिट्स दिए जाते हैं, तो ये प्लान आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आपको तकरीबन 3 महीने की वैलिडिटी मिल जाती है जो आपको हर महीने रिचार्ज करवाने के झंझट से छुटकारा तो देगी ही साथ ही साथ आपको इंटरनेट और कॉलिंग के बारे में भी सोंचने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आप इस रिचार्ज का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इसे जिओ की वेबसाइट से भी चुन सकते हैं और इसके बेनिफिट्स को भी देख सकते हैं.