LSG vs GT IPL 2023: आईपीएल 2023 के एक अहम मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को सात रन से हरा दिया. 22 अप्रैल को एकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ को जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन वह सात विकेट पर 128 रन ही बना सका. गुजरात की जीत के हीरो रहे मोहित शर्मा, जिन्होंने आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बनने दिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत शानदार रही और केएल राहुल ने काइल मेयर्स के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन की पार्टनरशिप की. राहुल ने पारी का पहला ओवर मेडन खेला, लेकिन इसके बाद वह पूरे रंग में नजर आए. गुजरात को पहली सफलता राशिद खान ने दिलाई, जिन्होंने काइल मेयर्स को बोल्ड किया. मेयर्स ने 19 गेंदों पर 24 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल है.
इसके बाद मैच में वापसी के लिए गुजरात को लगातार विकेटों की दरकार थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. क्रुणाल पांड्या और केएल राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़कर लखनऊ को जीत के करीब ला दिया.
नूर अहमद री की गेंद पर आउट हुए क्रुणाल ने 23 गेंदों का सामना करते हुए इतने ही रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. क्रुणाल के आउट होने के बाद निकोलस पूरन भी नूर अहमद का शिकार बने. ऐसा लग रहा था कि मैच एक दो ओवर पहले ही खत्म हो जाएगा, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में शानदार प्रदर्शन कर मैच का रुख खस्ता कर दिया.
साहा ने विस्फोटक पारी खेली
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ओवर में ही फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया, जो खाता भी नहीं खोल सके. गिल ने बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या की गेंद को अनम्य अंदाज में खेला और मिड ऑफ पर आसान कैच दे बैठे.
उनकी जगह आए हार्दिक ने भी शुरुआत में रन बनाने के लिए संघर्ष किया, लेकिन दूसरे छोर पर साहा ने कुछ आकर्षक चौके लगाए जिससे गुजरात की टीम पावरप्ले में 40 रन बनाने में सफल रही.
18वीं गेंद का सामना करते हुए हार्दिक ने पहला चौका लगाया और फिर इसी ओवर में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के ओवर में भी पारी का पहला छक्का जड़ा, लेकिन साहा अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. उन्होंने क्रुणाल के दूसरे स्पैल में लॉन्ग ऑन पर सीधा कैच लपका. साहा ने 37 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल हैं। साहा और हार्दिक ने दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 68 रन जोड़े.
… तो हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जमाया
गुजरात की टीम जब रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी, तब लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अभिनव मनोहर (3) के आते ही पवेलियन की राह दिखाई. मध्यम तेज गेंदबाज नवीन उल हक (19 रन देकर एक) ने अनुभवी विजय शंकर (10 रन) को बोल्ड कर दिया. हार्दिक क्रीज पर थे, लेकिन गेंद सीमा रेखा तक पहुंचने के लिए तरस रही थी. आलम यह रहा कि 17वें ओवर में गुजरात का स्कोर तिहरे अंक में पहुंच गया.
इसके बाद हार्दिक ने असली तेवर दिखाए और उनके निशाने पर बिश्नोई थे, जिनकी लगातार गेंदों पर उन्होंने चौके और दो छक्के लगाए. इनमें से पहले छक्के पर उन्होंने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हार्दिक पारी के आखिरी ओवर में स्टोइनिस के हाथों कैच आउट हुए.
हार्दिक पांड्या ने 50 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल हैं. हार्दिक की पारी की बदौलत गुजरात की टीम छह विकेट पर 135 रन ही बना पाई. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए.
- BIG BREAKING: बिजली टावर गिरने से तीन लोगों की मौत, शिफ्टिंग के दौरान हुआ हादसा
- विवादों के घेरे में BJP मंडल अध्यक्ष की नियुक्तियां : भाजपा ने रद्द की दो जगहों की नियुक्ति, बाकी जगहों पर फैसला कल, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव बोले – पार्टी और कार्यकर्ताओं के हित में लेंगे निर्णय
- Bihar News: मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले- ‘अपने माता-पिता के किए गए काम को भी बताना चाहिए’
- ‘जिनके घर शीशे के, वो दूसरों पर पत्थर नहीं मारते’, दिग्विजय के आरोपों पर मंत्री गोविंद राजपूत का पलटवार, कहा- बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी
- स्कूल में छुट्टी करानी थी इसलिए दोस्त को मार दिया..! 8वीं के बच्चे ने दूसरी कक्षा के छात्र की कर दी हत्या, बोला मन नहीं लग रहा था तो…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक