Rajasthan News: जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों को नजदीक ही आवासीय विद्यालय और छात्रावास की सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अंतर्गत 8 छात्रावास एवं 1 आवासीय विद्यालय शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्तमान सत्र से ही इन्हें खोलने और संचालन के लिए पद सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इस मंजूरी से जालौर जिला मुख्यालय पर एक नवीन आवासीय विद्यालय खोला जाएगा। इसके लिए द्वितीय श्रेणी अध्यापक के 6, व्याख्याता के 5, प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक, वार्डन/अधीक्षक ग्रेड-।। एवं कनिष्ठ लिपिक के एक-एक पद सहित कुल अस्थाई 15 पदों का सृजन होगा।
बारां जिले के कस्बाथाना, देवरी, भंवरगढ़ एवं शाहबाद में नवीन बालिका छात्रावास, डूंगरपुर के तलैया (बिछिवाड़ा) में बालक छात्रावास एवं गड़ामोरैया में बालिका छात्रावास, प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर बालक छात्रावास तथा उदयपुर के कुराबड़ में नवीन बालिका छात्रावास शुरू होंगे। प्रत्येक छात्रावास में अधीक्षक ग्रेड-2 का एक-एक पद सृजित किया जाएगा। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, रसोईयां, चौकीदार एवं स्वीपर की सेवाएं जॉब बेसिस पर आउटसोर्स पर ली जाएगी।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इन छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों हेतु आवश्यक पदों के सृजन एवं आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था के संबंध में घोषणा की गई थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- PRSI 46th National Conference: पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक का हुआ सम्मान, रायपुर चैप्टर के सदस्यों को मिला अवार्ड
- स्पोर्ट्स टीचर ने छात्रा को घर बुलाकर की छेड़छाड़, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई अर्थदंड सहित 12 साल की सजा
- ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ का भंडाफोड़: फर्जी तरीके से शादी करवा कर दूल्हे को लूटने वाला सरगना और उसकी पत्नी चढ़ी पुलिस के हत्थे, जानें कैसे देते थे झांसा
- BIG BREAKING: बिहार के नए राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद खान, राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को भेजा गया केरल
- अब सिगरेट-तंबाकू का भी होगा ‘आधार नबंर’, लागू होगा यूनिक आईडेंटिफिकेशन मार्क, ऐसा नहीं किया तो सरकार लगाएगी जुर्माना