UP Politics. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका लगा है. शाहजहांपुर सपा की महापौर प्रत्याशी अर्चना वर्मा भाजपा में शामिल हो गई हैं. अर्चना वर्मा ने लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
बता दें कि अर्चना वर्मा वर्ष 2005 में जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं थीं. वह चार बार विधायक और सपा सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा के बेटे राजेश वर्मा की पत्नी हैं. राजेश वर्मा 2022 के विधानसभा चुनाव में ददरौल सीट से सपा के प्रत्याशी थे. सपा ने 12 अप्रैल को महापौर प्रत्याशी के तौर पर अर्चना वर्मा के नाम की घोषणा की थी. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनको चुनाव लड़ाने की तैयारी में जुटे थे, लेकिन ऐन वक्त पर अर्चना ने पाला बदल दिया.
इसे भी पढ़ें – BJP विधायक के जूते हुए चोरी, मंदिर में कर रहे थे पूजा-अर्चना, तेज धूप में नंगे पैर लौटे वापस, देखें VIDEO
दो साल पहले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी भाजपा ने सपा को ऐसे ही झटका दिया था. ऐन मौके पर सपा प्रत्याशी वीनू सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया था. भाजपा प्रत्याशी ममता यादव निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हो गईं थीं. निकाय चुनाव में भी भाजपा ने पुराने दांव से सपा को बड़ा झटका दिया है. अर्चना वर्मा के भाजपा में शामिल होने के बाद खलबली मच गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक