Rajasthan News: कृषि और किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत 592 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों की उन्नति सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय प्रावधान के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
सीएम के निर्णय से नैनो यूरिया के ड्रोन से छिड़काव के लिए 4.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जिसके लिए 10 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में लागत के 75 प्रतिशत अथवा अधिकतम 4500 रुपए प्रति हैक्टेयर की अनुदानित दर रखी गई है। वहीं, 5 लाख भूमिहीन श्रमिकों को हस्तचालित कृषि यंत्र खरीदने के लिए प्रति परिवार 5 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसमें राज्य सरकार 250 करोड़ रुपए व्यय करेगी।
राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक लाख किसानों को 250 करोड़ रुपए के कृषि यंत्र, 50 हजार पशुपालक किसानों को अनुदानित दर पर हस्त/पावर चलित चाफ कटर यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, कृषि स्नातक बेरोजगार युवाओं को भी 1000 ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए 4-4 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा।
कृषक उत्पादन संगठन (एफपीओ) तथा कस्टम हायरिंग केंद्रों को भी ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा इन सभी योजनाओं में कृषक कल्याण कोष से 588 करोड़ रुपए और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 4.60 करोड़ रुपए (राज्यांश) का प्रावधान किया गया है। स्वीकृति से प्रदेश के लाखों कृषक एवं पशुपालक लाभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- क्रिसमस से पहले अमेरिका में मंडराया संकट, इस एयरलाइंस ने उड़ाने की रद्द, हजारों यात्री एयरपोर्ट में फंसे
- क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर रायपुर पुलिस सख्त : एसएसपी ने होटल, रेस्टोरेंट और कैफे संचालकों की बैठक बुलाई, बोले- नियम और कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
- रेप के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत: परिजनों का फूटा गुस्सा, अस्पताल में किया जमकर हंगामा
- Saurashtra Express derails: गुजरात में बड़ा ट्रेन हादसा, दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस पटरी से उतरी, राहत-बचाव कार्य जारी
- काल बनकर दौड़ी कारः 3 दोस्तों को Car ने रौंदा, 2 की उखड़ी सांसें, मौत से पहले तीनों ने बनाया था VIDEO