कर्नाटक चुनाव 2023 को देखते हुए पार्टियां जनता को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. राहुल गांधी भी कर्नाटक दौरे पर हैं. रविवार को वे हुबली पहुंचे थे. यहां उन्होंने बागलकोट में आयोजित बसवा जयंती समारोह में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
राहुल ने कहा कि ‘जहा अंधेरा होता है, उसी अंधेरे में कहीं-न-कहीं रोशनी भी निकलती है. उस समय समाज में अंधेरा था, इसलिए बसवा जी अंधेरे में रोशनी बनकर निकले. इंसान यूं ही रोशनी नहीं देता, पहले खुद से सवाल करना पड़ता है. दूसरों से सवाल करना आसान है, खुद से सवाल करना मुश्किल है’
लोकतंत्र और अधिकारों की नींव बसवा जी जैसे लोगों ने रखी- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि बसवा जी ने लोकतंत्र का रास्ता हिंदुस्तान और विश्व को दिया और ये सच्चाई है. इसे मिटाया नहीं जा सकता. अगर हिंदुस्तान में लोकतंत्र आया, अधिकार आए तो उसकी नींव बसवा जी जैसे लोगों ने रखी थी. बसवा जी के दोस्तों पर समाज आक्रमण कर रहा था. तब बसवा जी ने खुद से सवाल किया कि मेरे दोस्तों पर हमला क्यों हो रहा है? बसवा जी ने लोकतंत्र, जातिवाद-नफरत, आदर के बारे में खुद से सवाल पूछे. फिर जो सच उन्होंने देखा, उसे जीवनभर नहीं छोड़ा.
सच बोलना आसान नहीं- राहुल
सभा को संबोधित करने के दौरान राहुल ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं. ‘ऐसा मत सोचो कि समाज के सामने सच बोलना आसान है. आज हम बसवेश्वर के सामने फूल रख रहे हैं, लेकिन जब वह जिंदा थे, उन्हें डराया गया होगा, उन पर हमला किया गया होगा, लेकिन वह पीछे नहीं हटे, उन्होंने सच्चाई का रास्ता नहीं छोड़ा’.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक