नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा पर शनिवार को रवाना हो गए। मोदी पुर्तगाल, नीदरलैंड और अमेरिका की यात्रा पर हैं, आज वे पुर्तगाल में रहेंगे। पुर्तगाल के लिस्बन में उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्ता से होगी। दोनों नेता आपसी सहयोग, व्यापार और आतंकवाद सहित कई मसलों पर बात करेंगे।
पुर्तगाल के बाद मोदी अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। सोमवार 26 जून को वो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। ट्रंप के साथ मोदी की कई महत्वपूर्ण मसलों में बात होगी, जिनमें पाकिस्तान द्वारा सीमा पर अशांति व आतंकी हमलों को लेकर मोदी ट्रंप से चर्चा करेंगे। वहीं दक्षिण एशिया में चीन के बढ़ते प्रभाव को लेकर भी ट्रंप से बात करने की संभावना है। इसके अलावा रक्षा सहयोग सहित अमेरिका द्वारा एच1 बी वीजा नियमों में संभावित बदलावों को लेकर मोदी भारत की चिंताओं को रखेंगे।
इसके पहले मोदी और ट्रंप की मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस ने व्यापक तैयारी कर रखी है। ट्रंप ने मोदी के लिए व्हाइट हाउस में रात्रि-भोज का आयोजन किया है। दोनों नेता साथ में भोजन करेंगे। ये पहला मौका होगा जब राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस में किसी विदेशी नेता के लिए डिनर का आयोजन किया है। इसके साथ ही दोनों नेता संयुक्त रुप से प्रेस में बयान जारी करेंगे।
इसके बाद मोदी 27 जून को नीदरलैंड की यात्रा में रहेंगे जहां उनकी प्रधानमंत्री मार्क रुट्टे और राजा विलेम एक्लेस्जेंडर और रानी मैक्सिमा से मुलाकात होगी। दोनों देश इस वर्ष राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।