Rajasthan News: बाड़मेर जिले में सोमवार की सुबह करीब 4 बजे भीषण हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों के जिंदा जलने की खबर है। वहीं एक को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि बीकानेर से सांचौर जा रहे हाईवे पर सुबह दो ट्रेलर आपस में भिड़ गए। दोनों में टक्कर के बाद आग लग गई। वहान में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे। यह हादसा बाड़मेर जिले के आलपुरा गांव के पास हुआ। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर बीकानेर से मिट्टी भर कर सांचौर की तरफ जा रहा था। वहीं दूसरे ट्रेलर में टाइल्स भरी थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस का कहना है कि किसी एक ट्रेलर ड्राइवर को झपकी लगने के कारण दोनों में टक्कर हो गई। जब तक फायर बिग्रेड का वाहन मौके पर पहुंचता तब तक दोनों वाहन 60-80 फीसदी से ज्यादा जल चुके थे।
टाइल्स भरे ट्रेलर में प्रदीप (23) पुत्र रामचंद्र और लक्ष्मणराम पुत्र भारमल सवार थे। दोनों बीकानेर के नोखा में गांव धरनोक के रहने वाले थे। इस घटना में प्रदीप की जिंदा जलने से मौत हो गई वहीं लक्ष्मणराम गंभीर रूप से घायल हो गया। मिट्टी से भरे ट्रेलर में मोहम्मद हासफ शरीफ बीकानेर निवासी था। वह भी जिंदा जल गया। पुलिस अभी भी एक मृतक की पहचान कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- PRSI 46th National Conference: पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक का हुआ सम्मान, रायपुर चैप्टर के सदस्यों को मिला अवार्ड
- स्पोर्ट्स टीचर ने छात्रा को घर बुलाकर की छेड़छाड़, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई अर्थदंड सहित 12 साल की सजा
- ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ का भंडाफोड़: फर्जी तरीके से शादी करवा कर दूल्हे को लूटने वाला सरगना और उसकी पत्नी चढ़ी पुलिस के हत्थे, जानें कैसे देते थे झांसा
- BIG BREAKING: बिहार के नए राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद खान, राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को भेजा गया केरल
- अब सिगरेट-तंबाकू का भी होगा ‘आधार नबंर’, लागू होगा यूनिक आईडेंटिफिकेशन मार्क, ऐसा नहीं किया तो सरकार लगाएगी जुर्माना