Stock Market Today: मिडकैप शेयरों में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की मजबूती से आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. बीते शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही के नतीजों में कारोबार में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी और इसके असर से आरआईएल का शेयर बढ़त के साथ खुला.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स आज पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को 218.65 अंकों की उछाल के बाद 59,873 पर खुला था और इसका क्लोजिंग लेवल 59,655 पर था. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 17,707 पर खुला और आज कारोबार 83.5 अंकों की बढ़त के साथ खुला. निफ्टी का पिछला क्लोजिंग लेवल 17,624.05 पर था.
जानिए क्या है सेंसेक्स और निफ्टी की तस्वीर
बाजार खुलने के 25 मिनट बाद ही बीएसई सेंसेक्स के 30 में से केवल 11 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं, 19 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा एनएसई निफ्टी के 50 में से 21 शेयरों में तेजी का कारोबार देखने को मिल रहा है और 29 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है.
निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरल इंडेक्स की स्थिति को देखते हुए निफ्टी के ज्यादातर सेक्टरों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है. आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर इंडेक्स में लाली है. उभरते हुए सेक्टरों में बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, प्राइवेट बैंक के शेयर अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
सेंसेक्स के बढ़ते और गिरते शेयर
सेंसेक्स के बढ़त वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एसबीआई, टाइटन, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, एक्सिस, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
गिरने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक, एमएंडएम, एचयूएल, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, टीसीएस, इंफोसिस शामिल हैं. सन फार्मा में गिरावट दर्ज की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे