नई दिल्ली। पेड न्यूज मामले में चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। EC ने मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर 3 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग द्वारा रोक लगाने के बाद अब मिश्रा 2018 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
मामला 2008 के विधान सभा चुनाव का है नरोत्तम ने दतिया से भाजपा प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ा था। मिश्रा ने कांग्रेस के उम्मीदवार राजेन्द्र भारती को शिकस्त दी थी।
राजेंद्र भारती ने नरोत्तम मिश्रा पर वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में अखबारों में पेड न्यूज छपवाने का आरोप लगया था और धारा 10 ए के तहत चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत की थी। पेड न्यूज का हिसाब चुनाव खर्च में नहीं देने पर उन्हें अयोग्य घोषित करने की मांग की थी।