गर्मियों के मौसम में स्किन को एक्सट्रा देखभाल की जरुरत होती है. गर्मी में ज्यादातर लड़कियां मेकअप से बचती हैं या हल्का मेकअप करती हैं. लेकिन गर्मियों में हर लड़की के बैग में कुछ ऐसे जरूरी प्रोडक्ट्स हैं जिनका होना बेहद जरूरी है. धूप में निकलना आपकी मजबूरी है या फिर आप एक वर्किंग वुमन हैं, तो आपके बैग में कुछ चीजें जरूर होनी चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं जिनका गर्मियों में होना आपके आस पास जरूरी है.

सनस्क्रीन

गर्मी भले ही कितनी हो या फिर मौसम कोई भी हो हमें हमेशा सनस्क्रीन जरूर लगानी चाहिए. धूप, uv रेस से स्किन को बचाने में कारगर सनस्क्रीन को गर्मी के दौरान दिन में तीन बार अप्लाई जरूर करना चाहिए. हर महिला के bag में सनस्क्रीन जरूर होनी चाहिए. Read more – Singham Again : फिर से पर्दे पर लौटने को तैयार हैं Rohit Shetty और Ajay Devgan, ‘सिंघम अगेन’ के रिलीज डेट की हुई घोषणा …

स्प्रे रोज वॉटर

गर्मी का मौसम चिपचिपाहट वाला होता है. जिससे हमारी स्किन Oily हो जाती है. इससे बचने के लिए हमेशा अपने बैग में एक स्प्रे बोतल में गुलाब जल रखें और जब भी गर्मी की वजह से Skin में चिपचिपाहट महसूस हो तो Rose Water स्प्रे कर लें इससे आप फ्रेश फील करेंगे.

परफ्यूम या डियो

गर्मी में सभी को पसीना बहुत जल्दी आता है. ऐसे में आप छोटा सा परफ्यूम अपने पर्स में रख सकती हैं. ताकि आप हर समय फ्रेश फील कर सके.

लिप बाम

सूखे, फटे होंठ  बहुत दिक्कत देते हैं. थोड़ा सा एसपीएफ वाला लिप बाम ड्राई गर्मी के मौसम के लिए एकदम सही है. अगर आप मेकअप करना पसंद करती हैं तो आप कलर वाले लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह न केवल आपके होंठों की केयर करेगा बल्कि गर्मी में होंठ काले बचाएगा. Read More – RCB vs RR : मैच में अपने ही टीम के खिलाड़ी पर भड़कते नजर आए Mohammed Siraj, किया ऐसा काम की Video हो रहा वायरल …

वेट वाइप्स

Face को बेहतर तरीके से साफ करने के लिए गर्मियों में वाइप्स का इस्तेमाल करना चाहिए. ये न सिर्फ त्वचा को अंदर से साफ करेगा बल्कि उसमें नमी भी बरकरार रहेगी. वाइप्स को बैग में कैरी करना आसान है और इसका बड़ा फायदा है कि इससे मेकअप भी आसानी से रिमूव किया जा सकता है.

स्कार्फ

गर्मियों में हर लड़की के बैग में स्कार्फ तो होना ही चाहिए. दरअसल, सीधी धूप से सनबर्न हो सकता है या फिर तेज गर्मी से भी त्वचा में जलन हो सकती है. स्कार्फ से स्किन सीधे धूप के संपर्क में आने से बच जाती है.

सनग्लास

गर्मियों में ग्लासेस लगाने के दो फायदे हैं एक आप धूप से आंखों को बचा पाएंगी और दूसरा स्टाइलिश नजर आने में मदद मिलेगी. वर्क या ट्रैवल करने वालों के बैग में सनग्लास जरूर होना चाहिए. आंखों की सेहत के लिए सनग्लास बहुत जरूरी होता है.