लुधियाना. राज्य में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक महीने के अंदर कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 2 हजार को पार कर 2101 पर जा पहुंची है।

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटों में 3197 सैंपल जांच के लिए भेजे जिनमें से 207 पॉजिटिव पाए गए है। यह भी बात सामने आई है।

Corona in Punjab: 2101 active cases, 207 new patients, 11 patients on oxygen support

11 लेवल-2 के कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन पर जबकि एक मरीज की हालत गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में आक्सीजन सपोर्ट रखा है।

274 कोरोना के मरीज ठीक हुए


राज्य में राहत भरी खबर यह भी है कि कोरोना से पीड़ित लोग ठीक भी तेज गति से हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 274 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें हेल्थ विभाग ने अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया है।

लुधियाना में बढ़ा कोरोना का प्रकोप


पंजाब में पिछले काफी दिनों से मोहाली लगातार कोरोना मामलों को लेकर अव्वल चल रहा था, लेकिन अब वहां पर प्रकोप कम हो गया है और लुधियाना में बढ़ गया है। लुधियाना में 1327 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 51 का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। जबकि मोहाली में 176 में से 34 सैंपल पॉजिटिव आए हैं।

bilaspur corona case
Corona in Punjab: 2101 active cases, 207 new patients, 11 patients on oxygen support