एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) की ‘Dream Girl 2’ का सभी को बेसब्री से इंतजार है. पूजा का किरदार लोगों को इतना अच्छा लगा की मेकर्स को इसका सिक्वल प्लान करना पड़ा. लोगों को ‘Dream Girl’ पार्ट 2 से बहुत सारी उम्मीद है यही कारण है की मेकर्स भी इसमें कई नए तड़के डालने की सोच रहे हैं. इस बीच फिल्म की रिलोजिंग डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके बाद फैन काफी दुखी हो गए हैं.

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) द्वारा किए गए एलान के अनुआर ‘ड्रीम गर्ल 2’ का फैंस को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. फिल्म ‘Dream Girl 2’ जो पहले 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, उसकी रिलीज डेट में बदलाव की घोषणा कर दी गई है. Read more – Singham Again : फिर से पर्दे पर लौटने को तैयार हैं Rohit Shetty और Ajay Devgan, ‘सिंघम अगेन’ के रिलीज डेट की हुई घोषणा …

इसके साथ ही फिल्म ‘Dream Girl’ को नई रिलीज डेट भी सामने आ गई है, जो 25 अगस्त 2023 है. रिलीज में हुई इस देरी का कारण कथित तौर पर फिल्म में वीएफएक्स पर काम करने की जरूरत है. Read More – RCB vs RR : मैच में अपने ही टीम के खिलाड़ी पर भड़कते नजर आए Mohammed Siraj, किया ऐसा काम की Video हो रहा वायरल …

Ayushman Khurana ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल एक टेक्स्ट पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा था, ‘मेरे प्रिया आशिकों, चार साल बाद आपके दिल का टेलीफोन फिर से रिंग होगा. अब इसके लिए तैयारी भी तो शानदार, धमाकेदार और स्मूदी होनी चाहिए न? तो करो थोड़ा और इंतजार, और ढेर सारा प्यार भेजते रहो. अब 7 को साथ में नहीं, पूजा की किस अगस्त पचीस पर. ड्रीम गर्ल 2, 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी – आपकी प्यारी पूजा.’