रायपुर. अक्सर देखा जाता है कि किसान या फिर पशुपालक पशुओं के कम दूध देने की क्षमता को लेकर परेशान रहते हैं इतना ही नहीं किसानों और पशुपालकों ज्यादा दूध लेने के चक्कर में पशुओं के ऊपर रासायनिक प्रयोग भी शुरू कर देते हैं जिससे उनको नुकसान झेलना पड़ता है. लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए एक ऐसी चॉकलेट का ईजाद की गई है जिसे खाने से पशुओं के दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है. ऐसे में किसान और पशुपालक मवेशियों को चॉकलेट खिलाते हैं तो पहले के मुकाबले ज्यादा दूध देंगी. जिससे दूध कमाई की संभावना बढ़ जाएगी.
UMMB पशु चॉकलेट
डेयरी फार्मिंग करने वाले पशुपालकों के बीच ये चॉकलेट काफी लोकप्रिय हो रही है जो गाय और भैंस के साथ-साथ दुधारु पशुओं में दूध देने की क्षमता को बढ़ाने का काम करती है साथ ही कमजोर पशुओं को फुर्ती भी प्रदान करने की भी क्षमता रखती है. UMMB चॉकलेट को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली ने विकसित किया है जो साधारण दुधारु पशुओं के साथ ब्यांत के मवेशियों की सेहत का भी ख्याल रखती है हालांकि ये चॉकलेट सिर्फ जुगाली करने वाले पशुओं के लिए डिजाइन की गई है इन पशुओं को ये चॉकलेट खिलाने पर दूध उत्पादन में बढोत्तरी और दूध की क्वालिटी भी बेहतर बनाती है.
UMMB चॉकलेट की खासियत
कहा जाता है कि ये कोई साधारण चॉकलेट नहीं है, बल्कि इसमें सरसों की खल, कैल्शियम, जिंक, नमक, कॉपर, मैग्निशियम और चोकर आदि खनिज पदार्थ भी मौजूद रहते हैं, इससे पशुओं की पाचन क्षमता के साथ ही भूख भी बढ़ती है, अकसर आपने देखा होगा कि कई पशु पोषण और नमक की कमी के कारण दीवार और जमीन चाटते हैं. ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए पशुओं को UMMB चॉकलेट सभी जरूरी पोषक तत्व देती है जिससे पशुओं में कमजोरी ना बढे़. इसके अलावा प्रोटीन की मात्रा से भरपूर ये चॉकलेट पशुओं को तंदरुस्त बनाकर उनकी इम्यूनिटी बढ़ाने का काम भी करती है जिससे लंबे समय तक पशु सेहतमंद रहते हैं.
चॉकलेट गाय-भैंसों को देने से उनकी भूख बढ़ती है
पशुपालन वैज्ञानिक डॉक्टरो के अनुसार UMMB पशु चॉकलेट गाय-भैंसों को देने से उनकी भूख बढ़ती है फिर भूख लगने से वह ज्यादा भोजन खाने और उसे पचाने में सक्षम हो जाते हैं, अच्छा आहार और पशुओं का डाइजेशन सिस्टम सही होने की वजह से दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है.