राकेश चतुर्वेदी,भोपाल/दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में मां पीताम्बरा माई महालोक बनेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है. स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए हम व्यवस्था की जाएगी. हवाई पट्टी को हवाई अड्डा बनाने के लिए केंद्र सरकार से बात करने की बात कही है. दरअसल मां पीताम्बरा प्राकट्योत्सव एवं दतिया गौरव दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया है. जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे हुए थे.
दतिया में सीएम शिवराज ने कहा कि काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर बना है. उज्जैन में महाकाल महालोक बना है. अब माई की इच्छा है कि दतिया में पीताम्बरा माई महालोक बन जाए. पैसे की कोई कमी नहीं है. अब मध्यप्रदेश का 3 लाख 14 हजार करोड़ का बजट है. यह माई की कृपा है. तेरा तुझको अर्पण है माई. जो बनाना है, बनवा लो मां. आशीर्वाद की वर्षा करना की मप्र हमेशा आगे बढ़ता जाए.
सीएम शिवराज ने कहा कि यहाँ से जहाँ तक मेरी नजर जा रही है, आज दतिया माई के रंग में रंगी नजर आ रही है. मैं माई से प्रार्थना करता हूँ कि सुख, समृद्धि और ऋद्धि-सिद्धी दतिया और मध्य प्रदेश की जिंदगी में आए. माई से प्रार्थना है कि आशीर्वाद की ऐसी वर्षा करना कि पूरा मध्यप्रदेश लगातार आगे बढ़ता चला जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अद्भुत सिद्ध स्थल है, यहाँ देश और विदेश से श्रद्धालु आते हैं, उन्होंने कहा कि काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर बना है, उज्जैन में महाकाल महालोक बना है अब माई की इच्छा है कि दतिया में पीताम्बरा माई महालोक बन जाए. तो यह माई की कृपा है, तेरा तुझको अर्पण है माई, जो बनाना है, बनवा लो माँ.
सीएम शिवराज ने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है. जब हम आए तो हमें 21 हजार करोड़ का बजट था, हमने 2012 में उसे 1 लाख करोड़ के पार लेकर गए, 2020-21 में 2 लाख करोड़ के पार गए और अब मध्यप्रदेश का 3 लाख 14 हजार करोड़ का बजट है . उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए हम व्यवस्था करेंगे और हवाई पट्टी को हवाई अड्डा बनाने के लिए केंद्र सरकार से बात की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक