रायपुर। आम आदमी पार्टी ने आज कोर्ट में प्रदर्शन किया. विरोध आप नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर था. दरअसल 14 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर आप नेताओं जबर्दस्त तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस के साथ आप नेताओं की जमकर झूमाझटकी भी हुई थी. प्रदर्शन के बाद आप नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल कर दिया था.
बीते 4 दिनों से आप नेता जेल में हैं. गिरफ्तार किए गए नेताओं में आप के राज्य संयोजक डॉ. संकेत ठाकुर सहित 14 नेता शामिल है. आज इन सभी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में पेशी के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आप के प्रदेश मीडिया समन्वयक इस सरकारी तानशाही करार दिया.