गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां पत्नी ने ही अपने पति की उसकी प्रेमिका से शादी कराई है. युवक पहले से शादीशुदा है, लेकिन बच्चे नहीं हैं. युवक की पहली पत्नी को भी उसकी दूसरी शादी से कोई आपत्ति नहीं है. अब तीनों ने साथ रहने का फैसला लिया है. अजब प्रेम की गजब कहानी सुन हर कोई हैरान है.

दरअसल 7 अप्रैल को बजरंगगढ़ क्षेत्र की शाखा की एक महिला ने कोतवाली थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को उनकी 18 वर्षीय बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 3 दिन तक अस्पताल में उनका इलाज चलता रहा.

दतिया में बनेगा मां पीताम्बरा माई महालोक: सीएम शिवराज ने स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और हवाई अड्डा बनाने की भी घोषणा की

6 अप्रैल को उसकी बेटी अचानक अस्पताल से लापता हो गई. दोपहर 3 बजे वह अचानक बिना किसी को बताए कहीं चली गई. उसकी आसपास तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद उसकी मां ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी. गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. पुलिस ने तकनीकी संसाधनों से युवती का पता लगा लिया. वह अशोकनगर जिले के शाधोरा इलाके में मिली. पुलिस उसे थाने ले आई. यहां उनके परिजनों को बुलाया गया.

नई नवेली दुल्हन और दूल्हा सड़क हादसे में जख्मी: विदाई के बाद लौट रही थी बारात, तभी हो गया हादसा, 5 घायल

लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली है. वह उसके साथ रहना चाहती है. वह परिवार के साथ नहीं जाना चाहती. चूंकि लड़की बालिग है, इसलिए वह अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है, इसलिए वह प्रेमी के साथ भाग गई. इसमें पत्नी ने ही अपने पति की उसकी प्रेमिका से शादी कराने में मदद की है. अब इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus