प्रशांत सिंह, जांजगीर चांपा. जिले के चांपा थाना क्षेत्र में आर्थिक सर्वे कर रहे शिक्षक को बंधक बनाकर उन पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. वहीं एक महिला ने प्रगणक (शिक्षक) पर घर में अकेला पाकर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. इस मामले में चांपा पुलिस ने पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. वहीं महिला की शिकायत पर प्रगणक के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया है.

यह मामला कुरदा गांव का है. घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर आरोपी के घर पहुंचकर घायल शिक्षक को मुक्त कराया और चांपा पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं घायल शिक्षक को बिसाहू दास महंत अस्पताल चांपा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया.

इस मामले में चांपा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं कुरदा गांव की महिला ने चांपा थाना पहुंचकर प्रगणक के खिलाफ शिकायत की है और घर में अकेला पाकर छेड़खानी का आरोप लगाया है. छेड़खानी की घटना के बाद विरोध करने और उसके पति का घर आने के कारण मारपीट होना स्वीकार किया. वहीं पीड़िता ने याय की गुहार लगाई है.

तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज: टीआई

इस मामले में थाना प्रभारी मनीष परिहार ने कहा, कुरदा गांव में प्रगणक पर हुए हमला के मामले में 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. वहीं महिला की शिकायत पर प्रगणक के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी है.