शिवम मिश्रा, रायपुर. चंदखुरी में आयोजित तीन दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के प्रख्यात कलाकरों ने अपनी प्रस्तुति दी एवं माता कौशल्या मंदिर को भव्य रूप देने और कौशल्या महोत्सव के आयोजन के लिए सीएम भूपेश बघेल की तारीफ की. महोत्सव के समापन समारोह में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमने राम वनगमन परिपथ के निर्माण कार्य को हाथ में लिया है. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल राजीवलोचन का विकास किए हैं, जो आम जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. आज लेजर शो का उद्घाटन किया. चंदखुरी में बहुत सारे काम किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – लेजर-साउंड शो से जान सकेंगे माता कौशल्या की जीवनी : चंदखुरी में CM बघेल ने किया लोकार्पण, तीन दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव का हुआ समापन
सीएम बघेल ने कहा, भगवान राम वनवास का समय छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बिताए हैं पूरे देश में भांचा राम का छत्तीसगढ़ सुप्रसिद्ध है, लेकिन कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आती है. भगवान राम का रिश्ता प्रदेश में बताने से लोगों को तकलीफ होने लगी है. भाजपा के मित्रों को तकलीफ होने लगी थी. भाजपा ने 15 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सलगढ़ बनाने का काम किया. पूरे प्रदेश को लूटने का काम किया है. हमने छत्तीसगढ़ में भगवान राम के परिपथ को संवारने का काम किया है.
‘गौ माता के नाम पर भाजपा ने की राजनीति’
सीएम भूपेश बघेल ने कहा, शासकीय कर्मचारियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. हमने उनके रुकने की व्यवस्था की है. आजकल कुछ लोग राम को रैंबो बना दिए है. षडयंत्र पूर्वक तस्वीर बदलने का काम हो रहा है. उसकी मैं निंदा करता हूं. भगवान राम के कल्पना को बदल दिया जाता है. रुद्र रूप में डरावना चेहरा बनाते हैं. हनुमान के चेहरे को बदल दिया जाता है. इसकी कड़ी निंदा करता हूं. भाजपा गौ माता के नाम पर राजनीति की है, लेकिन हमने विकास का काम किया है. हमने छत्तीसढी पर्व मनाने के लिए हर पंचायत को 10-10 हजार रुपए दिए हैं. पूरे छत्तीसगढ़िया पर्व को मिल जुलकर मनाना है. यही हमारी संस्कृति और पहचान है. राम राज्य की कल्पना करते हैं. राम राज्य में सबको सामान्य रूप से लेकर चलना, सभी को बोलने का अधिकार देना है.
पद्मश्री कैलाश खेर ने की सीएम की प्रशंसा
मशहूर गायक पद्मश्री कैलाश खेर ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा की है. माता कौशल्या मंदिर को भव्य रूप देने और कौशल्या महोत्सव के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा, श्रीराम और माता कौशल्या की दिव्यता को वैश्विक पहचान मिली है. छतीसगढ़ अब भगवान राम के ननिहाल के रूप में जाना जा रहा है. देश ही नहीं विश्व में माता कौशल्या का एक मात्र मंदिर है. छतीसगढ़ की धरा और लोग धन्य हैं, जिन्हें माता कौशल्या और भगवान राम दोनों का आशीर्वाद एक साथ मिला.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक