Rajasthan News: राजस्थान के मौसम में लगातार बदला देखने मिल रहा है। रविवार को हुई बरसात से जहां प्रदेश के कुछ जिलों का अधिकतम तापमान गिर गया। वहीं सोमवार को कई जिलों का मौसम सामान्य रहा।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दौसा, बीकानेर, झुंझुनूं, गंगानगर, जयपुर, हनुमानगढ़ और आसपास के इलाकों में आंधी चलने और कुछ जगहों पर बारिश के कारण पारे में गिरावट आई।
अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो झुंझुनूं के पिलानी में 8.6 मिमी, जयपुर में चाकसू में 5 मिलीमीटर, दौसा के लालसोट में 4 मिमी, जयपुर के जमवारामगढ़ में 3 मिमी, झुंझुनू के मलसीसर और चिड़ावा में चार-चार मिमी, झुंझुनूं के नवलगढ़ में 2 मिमी, हवाई अड्डे पर 2 मिमी, फागी में 2 मिमी के साथ कुछ इलाकों में एक-एक मिमी बरसात दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक दो दिन 26-27 अप्रैल को प्रदेश में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसके चलते 26 अप्रैल को राजस्थान के दक्षिणी भागों जैसे उदयपुर, जोधपुर और कोटा के इलाकों में बादल गरजने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।
वहीं 27-28 अप्रैल को आंधी, तूफान, तेज हवाएं और बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में बादल गरजने के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। यहां बादल गरजने के साथ बरसात की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। जिसके कारण प्रदेश के कुछ जिलों के के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट आ सकती है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अब सिगरेट-तंबाकू का भी होगा ‘आधार नबंर’, लागू होगा यूनिक आईडेंटिफिकेशन मार्क, ऐसा नहीं किया तो सरकार लगाएगी जुर्माना
- सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें किया नमन
- चलती ट्रेन में गर्भवती महिला को हुई प्रसव पीड़ा, Train में ही बच्चे को दे दिया जन्म, फिर…
- जिला आयुष अधिकारी पर जानलेवा हमला: नशे में धुत बदमाशों ने सिर और चेहरे में मारी बीयर की बोतल, गाड़ी में भी की तोड़फोड़
- श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु